Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़भोपाल में तालाब में डूबे तीन बच्चे, अश्लील मैसेज करने वाला गिरफ्तार

भोपाल में तालाब में डूबे तीन बच्चे, अश्लील मैसेज करने वाला गिरफ्तार

MP-Chhattisgarh News LIVE Updates: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया में तीन बच्चे तालाब में डूब गए हैं. यह घटना बैरसिया के ग्राम लालरिया गांव में घटी. इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है. तालाब के किनारे तीनों बच्चों के कपड़े मिले हैं. दूसरी ओर, ग्वालियर में आदिवासियों से मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर पर एफआईआर दर्ज हो गई है. उनके खिलाफ यूनिवर्सिटी थाने में अभद्रता और मारपीट का मामला दर्ज हुआ है. दरअसल, उन पर मउ पहाड़ी के आदिवासियों ने बड़ा आरोप लगाया था.

उसके बाद मुन्नी बाई लोधी की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ. आदिवासी ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर विधायक के घर गए थे. आरोप है कि विधायक साहब सिंह ने दरवाजे से लोगों को भगाया. बिजली की गुहार लगाने जब लोग दरवाजे पर खड़े हुए तो कांग्रेस विधायक ने महिलाओं को लात घूंसों से मारा. साहब सिंह ग्वालियर ग्रामीण सीट से कांग्रेस विधायक हैं.

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज, अश्लील वीडियो कॉलिंग करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ये मैसेज डालकर फरार हो गया था. पुलिस ने उसे 7 महीने बाद पकड़ा. आरोपी का नाम रामखिलावन दिवाकर है. वह कोरबा के तुमान थाना उरगा जिले का रहने वाला है. आरोपी के विरुद्ध धारा 509 (ख) भादवि के तहत कार्रवाई की गई. यह मामला चांपा थाना क्षेत्र का है.

अधिक पढ़ें …

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments