Tuesday, January 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडाअब सरकारी स्कूलों की बदलेगी सूरत : गौतमबुद्ध नगर में 10 स्कूलों...

अब सरकारी स्कूलों की बदलेगी सूरत : गौतमबुद्ध नगर में 10 स्कूलों में बनेंगे अतिरिक्त कमरे, एक नई बिल्डिंग भी होगी तैयार


Noida News : गौतमबुद्ध नगर में परिषदीय स्कूलों की सूरत बदलना शुरू हो गई है। शासन की तरफ से जिले के शिक्षा विभाग को करीब डेढ़ करोड़ रुपये का बजट मिला है। इस बजट से जिले के 10 स्कूलों में अतिरिक्त कमरे और एक स्कूल के लिए नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है। प्रत्येक कमरे पर नौ लाख रुपये खर्च किए जाएंगे, ताकि विद्यार्थियों को उनकी संख्या के अनुसार बैठने की जगह मिल सके। वहीं नई बिल्डिंग के निर्माण के लिए करीब 24 लाख रुपये मिले हैं।

चार ब्लॉक में चल रहा काम 
शासन से विभाग को डेढ़ करोड़ रुपये का बजट मिला है। इससे जिले के दनकौर, दादरी, जेवर और बिसरख ब्लॉक में काम होगा। दनकौर ब्लॉक के खानपुर विद्यालय के लिए नया भवन बनाया जाएगा। इसके लिए विभाग को 23.78 लाख रुपये मिले हैं। वहीं, बिसरख में एक, दादरी में चार, दनकौर में चार और जेवर में एक परिषदीय विद्यालय में अतिरिक्त कमरे बनाए जाएंगे। प्रत्येक कमरे पर नौ लाख रुपये खर्च किए जाएंगे, ताकि विद्यार्थियों को उनकी संख्या के अनुसार बैठने की जगह मिल सके।

बच्चे बरामदे में बैठकर पढ़ने को मजबूर 
जिले में कई परिषदीय स्कूल ऐसे हैं, जिनमें हर साल छात्रों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन स्कूल में बच्चों की संख्या के हिसाब से पर्याप्त कमरे नहीं हैं। ऐसे में छात्रों को बरामदे में बैठाकर या एक ही कमरे में दो कक्षाएं चलाकर पढ़ाया जाता था। इससे छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित होती थी। अब विभाग इन सभी समस्याओं का तेजी से समाधान कर रहा है।

विद्यार्थियों को मिल सकेंगी पर्याप्त सुविधाएं
बीएसए राहुल पंवार ने बताया कि दनकौर ब्लॉक के खानपुर विद्यालय के लिए नया भवन बनाया जाएगा। इसके साथ ही चारों ब्लॉक के 10 विद्यालयों में अतिरिक्त कमरे बनाए जाएंगे। इससे विद्यार्थियों को पर्याप्त सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके लिए शासन से डेढ़ करोड़ रुपये का बजट मिला है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments