Tricity Today | सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने सेक्टर-164 में का दौरा किया।
Noida News : सेक्टर-164 में जल्द से जल्द औद्योगिक इकाइयों का संचालन शुरू करने की योजना है, जो क्षेत्र में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। इसके तहत ही सोमवार को नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने औद्योगिक सेक्टर-164 का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सेक्टर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और प्रगति का जायजा लिया। सीईओ के साथ सिविल विभाग के उप महाप्रबंधक विजय रावल और वरिष्ठ प्रबंधक सतेंद्र गिरि और प्रबंधक वैभव नगर भी मौजूद रहे।
नौ भूखंड पर भू-विवाद
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-164 नोएडा का एक महत्वपूर्ण विकासशील औद्योगिक क्षेत्र है, जिसमें कुल 67 औद्योगिक भूखंड नियोजित हैं। इनमें से 58 भूखंडों का कब्जा देने की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, जिनमें से 14 भूखंडों का भौतिक कब्जा उद्यमियों को दिया जा चुका है। शेष 9 भूखंड आंतरिक भू-विवाद के कारण आवंटित या कब्जा नहीं दिए जा सके हैं। प्राधिकरण इन विवादों को सुलझाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
विकास पर खर्च हुए करोड़ों
अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर में विकास कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं। आंतरिक सड़कों का निर्माण 8 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है, जबकि 5 करोड़ रुपये की लागत से नालियों का निर्माण हो रहा है। सड़क निर्माण कार्य अगले 15 दिनों में और नालियों का निर्माण अगले दो महीनों में पूरा होने की संभावना है।
सीईओ ने दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान सीईओ ने निर्देश दिए कि जहां भी भू-विवाद मौजूद हैं और भूमि अधिग्रहण न होने के कारण कार्य बाधित हैं, उन मामलों में संबंधित काश्तकारों के साथ उचित समन्वय स्थापित करते हुए भूमि का अधिग्रहण सुनिश्चित किया जाए।