Monday, March 17, 2025
Homeछत्तीसगढ़IAS Story: दिल्‍ली के कोचिंग सेंटर पर आईएएस का बड़ा खुलासा, बताया...

IAS Story: दिल्‍ली के कोचिंग सेंटर पर आईएएस का बड़ा खुलासा, बताया UPSC की तैयारी के दौरान क्‍या हुआ?

UPSC Coaching Hadsa, IAS Story: दिल्‍ली के राजेन्‍द्र नगर के राउज कोचिंग सेंटर में यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन स्टूडेंट्स मौत ने कोचिंग संस्‍थानों पर तो सवालिया निशान लगाए ही हैं. साथ ही उन तमाम लोगों को भी उनके पुराने दिन याद दिला दिए हैं, जो कभी दिल्‍ली के मुखर्जीनगर, राजेन्‍द्रनगर के कोचिंगों के चक्‍कर लगाने के बाद आईएएस, आईपीएस बनने में कामयाब रहे. इस हादसे के बाद इन अधिकारियों को भी अपने पुराने दिन याद आ रहे हैं. इन्‍हीं में से एक आईएएस अधिकारी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर अपनी आपबीती बताई है. उन्‍होंने बताया कि कैसे जब वह यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्‍ली पहुंचे, तो उनको एक कोचिंग संस्‍थान की ओर से क्‍या कहा गया. यूपीएससी प्रीलिम्‍स परीक्षा पास करके मेन्‍स की तैयारी करने पहुंचे इस आईएएस अधिकारी को कोचिंग संस्‍थान ने यह तक कह दिया कि इस साल तुम्‍हारा प्रीलिम्‍स भी नहीं निकलेगा, हमारा पैकेज ले लो. यह किस्‍सा है छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण का.

याद आए पुराने दिन
दिल्‍ली के कोचिंग संस्‍थान में हुए हादसे के बाद 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट शेयर किया, जिसमें उन्‍होंने उन दिनों को याद किया जब वह यूपीएससी की तैयारी करने दिल्‍ली पहुंचे थे. अवनीश शरण ने अपनी पोस्‍ट में बताया है कि कैसे उन्‍हें एक कोचिंग संस्‍थान के मालिक ने अपने दो साल का पैकेज बेचने के लिए उन्‍हें निराश कर दिया था, जिसके बाद वह तीन तक फ़्रस्ट्रेशन में रहे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments