UPSC Coaching Hadsa, IAS Story: दिल्ली के राजेन्द्र नगर के राउज कोचिंग सेंटर में यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन स्टूडेंट्स मौत ने कोचिंग संस्थानों पर तो सवालिया निशान लगाए ही हैं. साथ ही उन तमाम लोगों को भी उनके पुराने दिन याद दिला दिए हैं, जो कभी दिल्ली के मुखर्जीनगर, राजेन्द्रनगर के कोचिंगों के चक्कर लगाने के बाद आईएएस, आईपीएस बनने में कामयाब रहे. इस हादसे के बाद इन अधिकारियों को भी अपने पुराने दिन याद आ रहे हैं. इन्हीं में से एक आईएएस अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी आपबीती बताई है. उन्होंने बताया कि कैसे जब वह यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली पहुंचे, तो उनको एक कोचिंग संस्थान की ओर से क्या कहा गया. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास करके मेन्स की तैयारी करने पहुंचे इस आईएएस अधिकारी को कोचिंग संस्थान ने यह तक कह दिया कि इस साल तुम्हारा प्रीलिम्स भी नहीं निकलेगा, हमारा पैकेज ले लो. यह किस्सा है छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण का.
याद आए पुराने दिन
दिल्ली के कोचिंग संस्थान में हुए हादसे के बाद 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने उन दिनों को याद किया जब वह यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली पहुंचे थे. अवनीश शरण ने अपनी पोस्ट में बताया है कि कैसे उन्हें एक कोचिंग संस्थान के मालिक ने अपने दो साल का पैकेज बेचने के लिए उन्हें निराश कर दिया था, जिसके बाद वह तीन तक फ़्रस्ट्रेशन में रहे.
मुझे याद है जब प्रीलिम्स की परीक्षा देने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए मैं दिल्ली पहुँचा. मुखर्जी नगर में एक ‘बड़े कोचिंग संस्थान’ के ‘कर्ता-धर्ता’ से जब मुख्य परीक्षा के लिए मार्गदर्शन माँगा तो उन्होंने मेरी शैक्षणिक पृष्ठभूमि जानने के बाद बोला कि “तुम्हारा इस साल प्रीलिम्स भी…
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 28, 2024