Tricity Today | मृतक की फाइल फोटो
Noida News : नोएडा में थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-41 में एक जीएसटी ऑफिसर ने अपने घर में सुसाइड कर लिया। पुलिस जांच में पता चला है कि ऑफिसर ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से सिर में गोली मारकर सुसाइड किया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। यह घटना शनिवार रात की है।
बुलंदशहर में थे तैनात
मूल रूप से एटा के अवागढ़ थाना क्षेत्र के पोंडरी निवासी 55 वर्षीय अनिल माथुर बुलंदशहर में जीएसटी डिपार्टमेंट में वाणिज्य कर अधिकारी के पद पर बुलंदशहर में तैनात थे। वह परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर-41 में रहते थे। शनिवार आधी रात को पारिवारिक विवाद के बाद उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को मृतक के पैतृक गांव और बुलंदशहर ऑफिस से लोग नोएडा पहुंचे।
शराब पीने पर होता था विवाद
शराब पीने को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। शनिवार रात अनिल माथुर शराब पीकर घर आया। तभी घरवालों ने कुछ कहा। इसी बात पर विवाद हुआ और उसने अपने कमरे में जाकर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
पुलिस का बयान
नोएडा के एसीपी फर्स्ट प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और परिजनों से जानकारी ली गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।