MP-Chhattisgarh News LIVE Updates: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दानिश चौराहे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. दो महिलाओं और दो युवक मोटरसाइकिल पर थे सवार. उन्हें बस ने पीछे से टक्कर मारी. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. मामला बागसेवनिया थाना क्षेत्र का है. दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में हाथियों के खौफ के चलते महिला की मौत हो गई. महिला हाथियों के डर से छत पर चढ़ गई थी. यहां ग्रामीण हाथियों के डर के साय में जी रहे हैं. शाम होते ही हाथी बस्तियों का रुख कर लेते हैं. यहां हाथी घर, फसलों को पहुंचा रहे हैं. यह मामला ग्राम कंडराजा का है.
कांग्रेस के सीनियर लीडर पूर्वमंत्री आरिफ अकील का निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने भोपाल के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. बताया जाता है कि उन्हें हार्ट में समस्या के चलते हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था. दूसरी ओर, मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में खतरनाक बारिश होगी. प्रदेश में इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार सहित 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. भोपाल, सीहोर सहित कई शहरों में बाढ़ की आई है. नदी-नाले उफान पर हैं.
एमपी के अशोकनगर जिले से बड़ी खबर है. जिला प्रशासन ने चंदेरी थाना क्षेत्र के राजघाट महारानी लक्ष्मीबाई बांध के 8 गेट खोल दिए हैं. इस साल की पहली बारिश में ही ये सारे गेट कोल दिए गए हैं. यहां भोपाल, गंजबासौदा, रायसेन, विदिशा, बीना में हो रही लगातार बारिश के चलते बांध का जलस्तर बढ़ रहा है. बांध में लगभग दो लाख क्यूसेक पर सेकंड पानी की बढ़ोतरी हो रही है. इस डैम के खोले गए गेट से 84 हजार 700 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.