Thursday, February 6, 2025
Homeमध्यप्रदेशDamoh News: सड़क पर बैठे मवेशियों को टक्कर मारने के बाद पलटा...

Damoh News: सड़क पर बैठे मवेशियों को टक्कर मारने के बाद पलटा 108 वाहन, 10 से अधिक मवेशी की मौत


वाहन पलटा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दमोह जिले के तेंदूखेड़ा-दमोह मार्ग पर सांगा गांव के समीप शनिवार रात सड़क पर बैठे आवारा मवेशियों को 108 वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें एंबुलेंस पलट गई और एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गई। वहीं, घायल मवेशियों का गोशाला में इलाज चल रहा है। घटना रात करीब बारह बजे की बताई जा रही है।

Trending Videos

घटना के बाद 108 वाहन को घटना स्थल से उठवा लिया गया। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सड़क पर पड़े मवेशियों के शव को मुख्य मार्ग से दूर करवाया और उसके बाद आवागमन शुरू हुआ।

सांगा गांव में हुई घटना

ग्रामीणों ने बताया कि सांगा गांव में मुख्य मार्ग पर हमेशा से मवेशी झुंड के रूप में बैठ जाते हैं। शनिवार की रात भी मवेशी सड़क पर बैठे थे। तभी रात बारह बजे किसी वाहन की टक्कर की आवाज आई। लोगों ने अपने घरों से निकलकर देखा तो दर्जनों मवेशी मृत हालत में इधर-उधर पड़े थे और 108 वाहन नाली के समीप पलटा डला था। जो दमोह से तेंदूखेड़ा की ओर खाली जा रहा था। मामले की सूचना गौशाला समिति को दी गई। वह मौके पर आए और घायल मवेशियों का उपचार किया और अपने साथ तेंदूखेड़ा ले गए। जबकि मृत मवेशियों के शव को रात्रि में ही मुख्य मार्ग से हटवाकर एक तरफ कराया।

घायल की हालत गंभीर

गोशाला अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि रात्रि में घटना की सूचना मिली थी। मैं अपने साथी शानू जैन और विदित तोमर के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा। मौके से छह से सात मवेशी मृत अवस्था में मुख्य मार्ग पर पड़े हुये थे, कुछ आजु बाजु पड़े थे। कुछ घायल थे, जिनका उपचार कराया गया और दो पशुओं को दयोदय गोशाला तेंदूखेड़ा लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। उनकी स्थति काफ़ी कमजोर है। 108 वाहन की टक्कऱ से यह हादसा हुआ है, जो रात्रि में घटना स्थल पर पलटा था। ग्रामीण भी बड़ी सख्या में मौजूद थे।

गोशाला द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों मे मुख्य मार्ग पर बैठे मवेशियों को पंचायत के माध्यम से गौशाला भेजने की अपील की जाती है। लेकिन आज तक कोई जागरुक नहीं हुआ। नतीजा बेजुबान मवेशियों की हादसों में मौत हो गई है। तेंदूखेड़ा टीआई विजय अहिरवार ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही वह भी रात में मौके पर पहुंचे थे। मामले में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है, इसलिए मामला दर्ज नहीं किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments