Sunday, September 8, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा को नंबर वन बनाने में जुटे सीईओ : प्राधिकरण ने चलाया...

नोएडा को नंबर वन बनाने में जुटे सीईओ : प्राधिकरण ने चलाया नो थू-थू कैंपेन, गुटखा के निशानों को किया साफ

Tricity Today | Symbolic




Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए एक नया और अनोखा अभियान शुरू किया है, जिसे ‘नो-थू-थू अभियान’ नाम दिया गया है। यह अभियान शनिवार को शुरू हुआ और इसका मुख्य उद्देश्य शहर की सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर पान-गुटखा थूकने की आदत पर अंकुश लगाना है। इस अभियान में लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। इन नाटकों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के महत्व और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के नुकसान के बारे में बताया गया।

सार्वजनिक स्थानों पर चलाया अभियान 

अभियान की शुरुआत सेक्टर-41 के एवरग्रीन मार्केट और सेक्टर-50 के सेंट्रल मार्केट से की गई। जिसमें दीवारों, सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों को साफ किया गया। पान-गुटखा थूकने से बने लाल धब्बों को भी मिटाया गया। इसमें शहर के एनजीओ और अन्य वालंटियर मिलकर साथ काम कर रहे हैं।अभियान के दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने न केवल सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों को रोका, बल्कि उन्हें इस आदत के दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया।स्वच्छता रैंकिंग पर जोर

नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि सीईओ डॉ. लोकेश एम के निर्देश पर थू-थू अभियान’ शुरू किया गया है। यह अभियान सिर्फ एक दिन का नहीं है। इसको आगे भी चलाया जायेगा। अभियान का लक्ष्य न केवल शहर को साफ रखना है, बल्कि नोएडा को स्वच्छता रैंकिंग में ऊपर लाना भी है। यह अभियान सिर्फ एक दिन का नहीं है। इसको लगातार जारी रखेंगे और लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने की कोशिश करेंगे।ये रहे शामिल 

इस अभियान में जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गौरव बंसल, आरके शर्मा, अरुण कुमार, अरुण झा, जगपाल सिंह, मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष प्रवीण भारद्वाज शामिल रहे। इसके अलावा इंस्टिट्यूट ऑफ़ लाइवलीहुड रिसर्च एंड ट्रेनिंग (ILRT) के 102 सदस्यों और गाइड फॉर्चून समिति की टीम ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments