Sunday, September 8, 2024
Homeमध्यप्रदेशJabalpur News: डिलीवरी के दौरान पता चला प्रसूता है नाबालिग, पति समेत...

Jabalpur News: डिलीवरी के दौरान पता चला प्रसूता है नाबालिग, पति समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


शादी के एक साल बाद मेडिकल अस्पताल आई प्रसूता की डिलीवरी के दौरान खुलासा हुआ कि प्रसूता नाबालिग है। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इस जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने प्रसूता के पति सहित चार लोगों के खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम व पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

Trending Videos

जानकारी अनुसार कटनी निवासी पंद्रह साल नौ माह की किशोरी का विवाह एक साल पहले मंझौली के ग्राम पड़वार निवासी गोलू भूमिया से हुआ था। विवाह के बाद नाबालिग ससुराल आई और पति के साथ रहने लगी। जब वह गर्भवती हुई और विगत दिनों उसे प्रसव पीढ़ा हुई तो उसे मंझौली के शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया। मेडिकल अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टर्स को पता चला कि गर्भवती नाबालिग है। डॉक्टर्स ने उसका प्रसव कराया और फिर गढ़ा पुलिस को सूचना दी। यह जानकारी मझौली पुलिस के पास पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने मामले में पति और अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments