Saturday, December 14, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में लगातार तीन दिन बारिश के बाद मिली राहत, पढ़ें मौसम...

छत्तीसगढ़ में लगातार तीन दिन बारिश के बाद मिली राहत, पढ़ें मौसम अपडेट

रायपुरः राजधानी समेत छत्तीसगढ़ में लगभग तीन दिनों तक हुई लगातार बारिश के बाद अब सिस्टम थोड़ा कमजोर हो गया है. इसके कारण आने वाले कुछ दिनों तक बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन भारी बारिश नहीं होगी. रूक- रूककर बारिश होती रहेगी. हल्की बौछारें ही पड़ेंगी. अगले सप्ताह अगस्त के शुरुआत से ही सिस्टम के दोबारा सक्रिय होने की संभावना है. इसके बार पुनः बारिश संबंधित गतिविधियों में वृद्धि होगी. इसके पूर्व गुरुवार सुबह तक सर्वाधिक बारिश भैरमगढ़ और कुटरू में 15 सेमी बारिश हुई है.

लवन व कसडोल में 13 सेमी, कुसमी में 12 सेमी, पिथौरा व महासमुंद में 11 सेमी तथा केल्हारी में 10 सेमी बारिश हुई. शेष स्थानों में 10 सेमी से कम बारिश दर्ज की गई. लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है. मौसम विभाग द्वारा माना एयरपोर्ट का अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री, बिलासपुर का 28.4 डिग्री, पेंड्रा रोड का 29.5 डिग्री, अंबिकापुर का 28.4 डिग्री, जगदलपुर का 25.8 डिग्री, दुर्ग का 27.2 डिग्री और राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

सरगुजा संभाग में भारी बारिश के आसार
मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी के अनुसार, एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती पश्चिम बंगाल और उससे लगे बांग्लादेश के ऊपर स्थित है. इसके प्रभाव से प्रदेश में 26 जुलाई को अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. हालांकि प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की भी संभावना जताई गई है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः सरगुजा संभाग के जिले रहेंगे. शेष जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा ही होगी. राजधानी रायपुर में भी आसमान मेघमय रहेगा तथा मध्यम बारिश संभावित है.

Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments