Tricity Today | एडीसीपी ने शिव भक्तों का रखा पूरा ख्याल
Noida News : नोएडा पुलिस कांवड़ियों का विशेष ख्याल रख रही है। उनके खाने-पीने से लेकर रहने तक का ध्यान रख रही है। शुक्रवार को नोएडा जोन एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों से बातचीत की।
कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण
एडीसीपी ने शुक्रवार को चिल्ला बॉर्डर, समेत विभिन्न कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय पुलिस बल को कांवड़ संबंधित दिशा निर्देश दिया। एडीसीपी का कहना है कि कांवड़ियों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। साथ ही उनके द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये व शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। आयोजकों द्वारा अपने-अपने शिविर चिन्हित स्थानो पर ही लगाये जाये जिससे आवागमन प्रभावित न हो।
सभी शिविरों में मेडिकल किट रहेगी उपलब्ध
बारिश के मौसम में कांवड़ शिवरों में लगे विद्युत उपकरणों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही सभी शिविरों में आपातकालीन मेडीकल किट रखी जा