Wednesday, February 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़Malaria In Bilaspur: बिलासपुर में बिगड़े हालात, फिर मिले मलेरिया के मरीज

Malaria In Bilaspur: बिलासपुर में बिगड़े हालात, फिर मिले मलेरिया के मरीज

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासुपर जिले में मलेरिया के साथ डायरिया के डबल अटैक अब जानलेवा साबित हो रहा है. इलाके में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को एक बार  फिर मलेरिया और डायरिया के नए मरीज मिले. आज मलेरिया के 18 और डायरिया के 27 मरीज फिर से आइडेंटिफाई किए गए हैं. जिले का कोटा और रतनपुर मलेरिया और डायरिया का हॉटस्पॉट बन गया है. लगातार इन इलाकों से मरीज मिलते जा रहे हैं.

बता दें कि अब तक बिलासपुर जिले में डायरिया के 733 तो वहीं मलेरिया के 89 मरीजों डिटेक्ट किए जा चुके हैं. फिलहाल गंभीर रूप से बीमार मरीजों का सिम्स में इलाज किया जा रहा है.  मलेरिया से 4 और डायरिया से 1 मरीज की मौत हो चुकी है.

जानें किन इलाकों में फैला मलेरिया-डायरिया

जिले के रतनपुर इलाके के नवागांव, बारीडीह, सिंघरी जैसे दर्जन भर ग्रामीण इलाकों में डायरिया फैला हुआ है. कोटा क्षेत्र के टेंगनमाड़ा, बेलगहना, करवा समेत 54 गांव मलेरिया के लिए अतिसंवेदनशील हैं.

बुधवार को मिले थे 16 मरीज

बुधवार को मलेरिया के 16 नए मरीज मिले थे. 7 दिनों में मरीजों की संख्या बढ़कर 54 हो गई थी.  इसमें से 5 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई थी. उन्हें इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया था. सभी मरीज कोटा ब्लॉक के बेलगहना, केंदा, टेंगनवाड़ा, आमागोहन और करवा इलाके से थे. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प लगाकर 500 से ज्यादा लोगों का ब्लड टेस्ट कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: Kanker Train Derail: दल्लीराजहरा-भानुप्रतापपुर रूट पर हादसा, पेड़ से टकराई पैसेंजर ट्रेन, ट्रैक से उतरा इंजन

प्रशसान ने जारी किया जिले में अलर्ट

मलेरिया के बढ़ते केस के बाद बिलासपुर जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया. कलेक्टर अवनीश शरण ने बढ़ते केस को देखते हुए सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, पंचायत ग्रमीण, नगर निगम को अलर्ट मोड पर रखा गया है. लगातार कई इलाकों में कैंप लगाकर लोगों की जांच की जा रही है.

Tags: Chhattisgarh news, Health News, Raipur news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments