Monday, September 16, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडाकेंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी कबड्डी लीग में पहुंचे : विजेता टीम को...

केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी कबड्डी लीग में पहुंचे : विजेता टीम को सौंपी ट्रॉफी, लखनऊ लॉयन्स ने दी संगम चैलेंजर्स को मात

Tricity Today | जयंत चौधरी ने सौंपी विजेता टीम को ट्रॉफी




Noida News : लखनऊ लॉयन्स की टीम उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) 2024 की चैंपियन बन गई है। गुरुवार को नोएडा इंडोर स्टेडियम में लखनऊ लॉयन्स और संगम चैलेंजर्स के बीच हुए फाइनल मैच में लखनऊ लॉयन्स ने संगम चैलेंजर्स को 27 अंक से हराकर यूपीकेएल सीजन वन की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

विजेता को मिले ट्रॉफी के अलावा 10 लाख

विजेता का ताज पहनने वाली लखनऊ लॉयन्स ने पूरी लीग में शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा और सबसे ज्यादा प्वाइंट हासिल कर अंकतालिका में लगातार टॉप पर बनी रही। विजेता टीम को ट्रॉफी के अलावा 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। रनर अप टीम को 5 लाख रुपये मिले। ‘बेस्ट डिफेंडर’ का पुरस्कार भी लखनऊ लॉयन्स के मोहम्मद अमान के हिस्से आया। जबकि यमुना योद्धा के विनय को ‘बेस्ट राइडर’ का पुरस्कार मिला। इससे पहले गुरुवार की शाम राष्ट्रगान के साथ यूपीकेएल सीजन वन मेगा फाइनल की शुरुआत हुई। 

केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने बढ़ाया हौंसला

इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने और फाइनल मैच का लुत्फ उठाने के लिए अपनी टीम के साथ इंडोर स्टेडियम पहुंचे। दो हफ्ते चले लीग मैचों के दौरान खेल प्रेमियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। खेल, राजनीति और समाजसेवा समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी तमाम हस्तियों ने स्टेडियम पहुंचकर मैचों का लुत्फ उठाया और इस कबड्डी महाकुंभ के आयोजन को सराहा। 

स्वदेशी की भावना से की लीग की परिकल्पना

यूपीकेएल के संस्थापक संभव जैन ने कहा कि देश के कल्चर से जुड़े खेलों को महत्व देने के मकसद और स्वदेशी की भावना के साथ इस लीग की परिकल्पना की गई। लीग का आयोजन उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के सहयोग से किया गया। पूरे आयोजन के दौरान लीग के 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments