टीकमगढ़ में एम्पोरियम में लगी आग बुझाने के दौरान का दृश्य।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
टीकमगढ़ के नगर भवन के सामने एंपोरियम दुकान में आग लगने से बुजुर्ग दंपति की दम घुटने से मौत हो गई थी। गुरुवार सुबह टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में उनका पोस्टमार्टम किया गया।
Trending Videos
टीकमगढ़ शहर के नगर भवन के सामने स्थित एस्टोन एंपोरियम में बुधवार की सुबह पांच बजे आग लग गई थी। इसमें बुजुर्ग दंपत्ति फंस गए थे। इस आग की घटना पर 12 घंटे बाद सेना की मदद से काबू पाया गया। सुबह से ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी और पूरे जिले की फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी रही। दोपहर को मकान में फंसे बुजुर्ग दंपत्ति देवेंद्र जैन (65 वर्ष) और उनकी पत्नी सुलोचना जैन (60 वर्ष) को जिला प्रशासन ने रेस्क्यू करके बाहर निकाला। जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शाम छह बजे के आसपास सेना की मदद से आग पर काबू पाया गया। गुरुवार की सुबह टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में दोनों मृत दंपत्ति का पोस्टमार्टम किया गया और उनके शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए।
बारिश की वजह से हुई आग बुझाने में देरी
टीकमगढ़ एसडीएम संजय दुबे के मुताबिक बुधवार को टीकमगढ़ में दिनभर बारिश होती रही। इसने भी आग बुझाने में व्यवधान डाला। आग बुझाने के लिए पांच फायर ब्रिगेड टीमें काम कर रही थी। जब हालात बिगड़े तो सेना की मदद ली गई। सात घंटे बाद तो बुजुर्ग दंपति को रेस्क्यू किया जा सका था। पार्षद पूनम जायसवाल के मुताबिक जिला प्रशासन ने जिले की अलग-अलग नगर पंचायतों से करीब पांच फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया था। प्रशासन ने दीवार तोड़ने के लिए जेसीबी को मौके पर बुलाया और दंपति को रेस्क्यू किया था। बीना रिफाइनरी की फायर ब्रिगेड टीम को भी बुलाया गया था।