रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में हुए शूटआउट केस में चौंकाने वाला खुलास हुआ है. पुलिस ने शूटरों का अकाउंट मैनेज करने वाले बदमाश को पंजाब से गिरफ्तार किया है. शूटर्स के हैंडर अमनदीप का साथी चमन प्रकाश अब पुलिस की गिरफ्त में है. उसे ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया जा रहा है. बता दें कि इस मामले में अब तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 2 शूटर्स की पुलिस तलाश कर रही है.
मालूम हो कि कुछ दिन पहले पुलिस टीम ने इस शूट आउट के मेन हैंडलर को गिरफ्तार किया था. आरोपी अमनदीप का झारखंड के अमन साहू गैंग से भी कनेक्शन है. मिली जानकारी के मुताबबिक आरोपी हैंडर अमनदीप ने ही शूटरों के लिए बाइक और पैसों का इंतजाम किया था. इतना ही नहीं अमनदीप गैंगस्टर अमन साहू का करीबी भी बताया जा रहा है.
पुलिस ने बनाई थी खास टीम
इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने स्पेसिफिक टीम डेप्यूट किया गया था. सभी टीमों से मिली जानकारी के आधार पर झारखण्ड के गुमला, लोहरदगा, रांची और हरियाणा के सिरसा में इंटरस्टेट ऑपरेशन चलाया गया. इस घटना में शामिल गैंग के अब तक झारखंड से 3, हरियाणा से 3 सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल 2 और आरोपियों की तलाश की जा रही है. मेन हैंडलर अमनदीप बाल्मिकी से 1 पिस्टल, 8 जिन्दा राउंड और 1 कारतुस का खाली खोखा जब्त किया गया था. इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को भी पुलिस ने बरामद की थी.
ये भी पढ़ें: Kanker News: बस्तर फाइटर के जवान की मलेरिया से मौत, नक्सल मोर्चे पर था तैनात
बता दें कि शहर के एक कोयला कारोबारी के ऑफिस में दिनदहाड़े गोलियां चलाई गई थी. मास्क लगाए बाइक सवार 2 बदमाशों ने 2 बार पहले फायरिंग की. फिर गाड़ी के साथ फरार हो गए थे. शूटर्स ने एक हवाई फायरिंग की थी, तो दूसरी गोली एक कार में जाकर लगी थी. गोली लगने से गाड़ी का शीशा टूट गए था. आशंका जताई जा रही है कि अटैक झारखंड के कुख्यात साहू गैंग ने प्लान किया था.
Tags: Chhattisgarh news, Jharkhand news, Raipur news
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 16:58 IST