Thursday, February 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा में ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना पड़ा भारी : Ola Foods...

नोएडा में ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना पड़ा भारी : Ola Foods के डिलीवरी बॉय ने खुद बैठकर खाया, टोकने पर बोला ‘जो करना है करो’, Video

Tricity Today | Viral video




Noida News : भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते हैं। ऐसे कई बार ऑनलाइन खाने में आपको विभिन्न तरीके की अजीबोगरीब चीज निकलती है। नोएडा में खाना ऑर्डर करना एक युवक को भारी पड़ गया है। दरअसल डिलीवरी बॉय ने आर्डर किए हुए खाने को खुद ही खा लिया। पीड़ित शख्स ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है। खास बात यह है कि जब पीड़ित ने डिलीवरी बॉय को उनका ऑर्डर किया हुआ खाना खाते देख टोका तो उसने कहा, ‘जो करना है कर लो।’ 


क्या है पूरा मामला 

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के एक उद्यमी अमन बीरेंद्र जायसवाल ने एक ने Ola Foods को खाने का ऑर्डर दिया था। इसके बाद उन्होंने ने अपने फूड डिलीवरी पार्टनर को यह खाना खाते रंगे हाथ पकड़ा। उन्होंने ने फ्रेंच फ्राई ऑर्डर किया था। अमन जायसवाल का दावा है कि Ola Foods के डिलीवरी ड्राइवर ने पहले उन्हें फोन कर डिलीवरी करने के एवज में 10 रुपये ज्यादा मांगे। शुरू में उन्होंने डिलीवरी बॉय को पैसे देने से इनकार कर दिया पर बाद में वो उसे 10 रुपये ज्यादा देने के लिए राजी हो गए। हालांकि, उनका दावा है कि 10 रुपये ज्यादा देने की मांग स्वीकार करने के बावजूद भी डिलीवरी ड्राइवर ने 45 मिनट तक उन्हें इंतजार करवाया। इसके बाद जब जायसवाल उसे ढूंढने के लिए अपने घर से बाहर निकले तो वो हैरान रह गए। 

10 रुपया मांगा डिलीवरी चार्ज, नहीं देने पर खुद खाया 

डिलीवरी बॉय अपनी पार्क की हुई मोटरसाइकिल पर बैठकर आराम से ऑर्डर किए गए खाने को खा रहा था। लेकिन इससे भी ज्यादा हैरानी की बात तो तब हुई जब उन्होंने अपने फूड डिलीवरी पार्टनर को इसके लिए टोका। आराम से खाना चट रहे डिलीवरी बॉय ने कहा, ‘हां तो करते रहो जो करना है।’ जब जायसवाल ने उससे दोबारा कहा कि यह उनका खाना है तब उस लड़के ने कहा, ‘क्या करूं।’ इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ओला, इस तरह से आपके डिलीवरी पार्टनर अपना काम कर रहे हैं। पहले उसने कहा कि वो आने के लिए 10 रुपया ज्यादा लेगा। पहले इनकार करने के बाद मैंने कहा कि ठीक है मैं दे दूंगा। इसके बाद उसने मुझे 45 मिनट तक इंतजार करवाया। जब मैंने उसे ढूंढा तो उसने यह कहा।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments