Monday, March 17, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबा में बारिश से घरों में भरा पानी, एक ही दिन में...

कोरबा में बारिश से घरों में भरा पानी, एक ही दिन में 558 मि .ली. बरस गए बादल

कोरबा. बीते दो दिनों से पाली जिले में हो रही लगातार बारिश ने जिले के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पानी-पानी हो गया है.मुनगाडीह के पुराना पुल से 10 फीट ऊपर पानी बहने से हाहाकार मच गया. ग्राम पोटापानी के आश्रित मोहल्ला बरहामुड़ा स्थित तालाब का तटबंध टूटने से आसपास खेतों में पानी भर गया. वहीं पाली मुख्य मार्ग स्थित पुराना बस स्टैंड के पास की पांच से अधिक दुकानों में पानी घुस गया. इससे दुकानों में रखा सामान खराब हो गया.

मंगलवार सुबह से शुरू हुई बारिश गुरुवार दिन भर रुक रुक कर होती रही. जिले के शहरी क्षेत्र के आवासीय परिसर में पानी भरने के साथ चौक चौराहा में भी जल भराव नजर आया,एसईसीएल की दीपका परियोजना के प्रगति नगर आवासीय कॉलोनी के घरों में पानी भर गया और कालोनी की सड़के 2 से 3 फीट डूब गईं.प्रगति नगर के अलावा ऊर्जा नगर मार्ग, सब्जी मंडी रोड सहित प्रमुख कॉलोनियों में बारिश का पानी भर गया.

पानी सड़क से होते हुए घरों में घुसा
पानी कई घरों में घुस गया जिससे सामान तैरते नजर आए. घरों में पानी भरने से कॉलोनी वासियों में व्यवस्था को लेकर नाराजगी देखी गई. उनका कहना है कि पिछले वर्ष भी पानी भरा था, बावजूद एसईसीएल प्रबंधन ने पानी निकासी का कोई ठोस उपाय इस बारिश से पहले नहीं किया. आवासीय परिसर के पास तालाब है जिसका जलस्तर बरसात में बढ़ जाता है और पानी सड़क से होते हुए घरों में घुसा. इसी प्रकार जिले के अनेक स्लम बस्तियों और निचले इलाकों में भी घरों-दुकानों में पानी भरने की समस्या से लोग जूझते रहे.

FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 18:35 IST

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments