गुरवार सिंह ने लोकल18 को बताया कि उन्हें मालूम हुआ कि कोरबा जिले में पहाड़ी कोरवाओं के लड़के-लड़कियों को स्कूल और अस्पताल में नौकरी दी जा रही है. उनका बेटा 5वीं पास है. इसलिए नौकरी नहीं मिली है. अब आगे की पढ़ाई कराना है, इसलिए लेमरू के आश्रम में भर्ती कराया है.