खेमनारायण शर्मा
कांकेर. छत्तीसगढ़ में अब मलेरिया जानलेवा साबित होता जा रहा है. बुधवार देर रात को नक्सल मोर्चे पर तैनात बस्तर फाइटर के जवान की मलेरिया से मौत हो गई. दरअसल, बीमार होने के बाद जवान वापस अपने घर आ गया था. फिर उनकी हालत और खराब होने लगी. हालत बिगड़ता देख उन्हें रायपुर के बालाजी अस्पताल रेफर किया गया था. यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में मानसून के बीच लगातार नक्सल मोर्चे पर जवान डटे हुए हैं. कोर इलाकों में लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नक्सल मोर्चा पर तैनात जवानों को अक्सर मलेरिया का खतरा बना रहता है. मृत जवान उत्तम मंडावी कोडेकुररसे थाना में पदस्थ थे.
घुट्टी पर घर गया था जवान
कांकेर पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला ने कहा कि कॉन्स्टेबल उत्तम मंडावी कुछ दिन पहले छुट्टी पर अपने घर गए हुए थे. जब जवान घर पर था तभी उसे मलेरिया हुआ. इलाज के दौरान उन्हें रायपुर रेफर किया गया था. तब तक जवान काफी सिरियस हो गया था. जवान के ब्रेन में काफी असर हो गया था. इसी वजह से उनकी मौत हो गई है.
कांकेर एसपी आईके एलेसेला ने कहा कि बस्तर के जंगलों में मलेरिया बहुत बड़ी समस्या है. दक्षिण और उत्तर बस्तर में भी मलेरिया के केस मिलते है. इसे लेकर जवानों से लेकर स्थानीय लोगों को समय-समय पर निर्देश दिया जाता है. उन्हें टेस्ट कराने की भी हिदायत दी जाती है. जैसे ही किसी को भी मलेरिया हो जाता है, उन्हें हायर हेल्थ केयर सेंटर जाने की सलाह दी जाती है. हालांकि गांव में कई बार लोग मरीज को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा पाते.
Tags: Bastar news, Chhattisgarh news, Kanker news, Naxal affected area
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 15:36 IST