उद्यान विभाग की सहायक संचालक रंजना माखीजा ने लोकल18 को बताया कि निर्धारित समय-सीमा में उद्यानिकी फसलों का बीमा ऑनलाइन के माध्यम से किसान करवा सकते हैं. इसमें टमाटर फसल की बीमा राशि 01 लाख 20 हजार रूपए है, जिसमें किसान द्वारा देय प्रीमियम राशि 6000 होगी.