जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के नक्लस प्रभावित इलाके में तैनात सीएएफ जवान ने खुद को गोली मार ली थी. गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पिछले 28 दिनों से CAF जवान अस्पताल में एडमिट थे. जवान मनोज दिनकर ने 27 जून को खुद को गोली मारकर खुदकुशी की कोशिश की थी. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया था. मनोज CAF कैंप रामपुर में 15वीं डी कंपनी में तैनात थे. बेहतर इलाज के लिए उन्हें बीजापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सहायक सेनानी 15वीं बटालियन बीजापुर डीपी बड़ा ने इस घटना की पुष्टि की थी. जवान मनोज दिनकर के निधर की खबर मिलते ही उनके गांव में गमगीन माहौल है. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पामगढ़ क्षेत्र के भुईगांव ग्राम में आज जवान का अंतिम संस्कार होगा.
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 11:47 IST