Thursday, February 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा में कांवड़ यात्रा की तैयारियां पूरी : 3 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे...

नोएडा में कांवड़ यात्रा की तैयारियां पूरी : 3 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर रहेगी खाकी की नजर 

Google Image | जाइंट सीपी शिव हरि मीना अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ




Noida News : नोएडा में कांवड़ को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। जाइंट सीपी शिव हरि मीना पुलिस अधिकारियों के साथ अंतरराज्यीय और अंतरजिला सीमाओं पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली और गाजियाबाद में अपने समकक्षों के साथ समन्वय बैठक भी की। बताया जा रहा है कि इस बार कांवड़ मार्ग पर 3 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। 

शिव भक्तों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता 

मंगलवार शाम जाइंट सीपी शिव हरि मीना ने नोएडा डीसीपी राम बदन सिंह, सेंट्रल नोएडा डीसीपी सुनीति, ट्रैफिक डीसीपी यमुना प्रसाद और डीसीपी अनिल यादव के साथ कालिंदी कुंज, चिल्ला बॉर्डर, लाल कुआं और नोएडा क्षेत्र के अन्य प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लिया। शिव हरि मीना ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सभी शिव भक्तों के लिए सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। समीक्षा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यातायात नियंत्रण उपायों पर चर्चा की गई।

कानून विरोधी गतिविधियों पर होगी सख्त कार्रवाई 

उन्होंने कहा कि सभी पक्षों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। अगर कोई कांवड़ यात्रा के दौरान कानून विरोधी गतिविधियों को अंजाम देता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने गाजियाबाद पुलिस और दिल्ली पुलिस के साथ समन्वय बैठकें की हैं। तैयारी की समीक्षा में तोड़फोड़ विरोधी प्रणाली, बम निरोधक दस्ता, स्थानीय खुफिया टीम द्वारा जांच शामिल थी। उन्होंने कहा कि यह सब उचित कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।

डायवर्जन वाले स्थानों पर तैनात रहेगी ट्रैफिक पुलिस 

नोएडा में कांवड़ मार्ग की सुरक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियों के विश्राम से लेकर सुरक्षा के मामले को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ट्रैफिक पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन की तैयारी कर ली गई है। असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। डायवर्जन वाले स्थानों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। कांवड़ियों के सुरक्षित आवागमन के लिए 22 जुलाई से 02 अगस्त तक गाजियाबाद के रास्ते बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद आदि जाने वाले भारी व हल्के वाहनों के लिए डायवर्जन रहेगा। 

बिजली के खंभों को किया गया कवर 

कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। कांवड़ मार्ग पर कई बिजली के खंभे हैं, कांवड़ यात्रा के दौरान इन खंभों से करंट के कारण कोई हादसा न हो, इसके लिए सुरक्षा बरती जा रही है। बिजली के खंभे पर लाल पट्टी वाली रिफ्लेक्टर टेप के साथ पन्नी भी लगाई गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments