Monday, April 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़कांग्रेस का विधानसभा घेराव आज: सचिन पायलट पहुंचे रायपुर, बीजेपी पर साधा...

कांग्रेस का विधानसभा घेराव आज: सचिन पायलट पहुंचे रायपुर, बीजेपी पर साधा निशाना;स्कूल-कॉलेज बंद, रूट चार्ट जारी


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज विधानसभा का घेराव करेगी। राज्य के कानून व्यवस्था, बलौदाबाजार हिंसा और बिजली की समस्या और दर बढ़ाने समेत अनेक मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधानसभा घेराव करने जा रही है। इससे लेकर पंडरी से विधानसभा के रूट पर स्थित सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इस रूट के पड़ने वाली शिक्षा संस्थानों में ऑनलाइन क्लासेस ली जाएगी। साथ ही राजधानी में यातायात व्यवस्था को देखते हो ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट जारी किया है। यातायात पुलिस ने विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं के लिए पार्किंग स्थल और रूट चार्ट जारी किया है, जिसमें अलग-अलग जिलों से आने वाले लोगों के लिए मार्ग तय किया गया है। विधानसभा रोड कांग्रेस का यह बड़ा प्रदर्शन होगा। इसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पायलट रायपुर पहुंच गए हैं। रायपुर एयरपोर्ट उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।  

Trending Videos

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पायलट ने कहा कि विधानसभा घेराव को लेकर कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता आज विधानसभा का घेराव करेंगे। राज्य का लॉ एंड ऑर्डर चरमरा रहा है। सरकार का ध्यान शासन में नहीं बल्कि विरोधियों को टारगेट करने पर है। कांग्रेस के लोगों को परेशान करने पर है। विरोध प्रदर्शन कांग्रेस का कार्यक्रम नहीं है, जनता की आवाज को मुखर करने का कार्यक्रम है। सरकार ने रिकॉर्ड बनाया है कि शासन का स्ट्रक्चर बनाया है, जो यहां से नहीं चल रहा है। मूलभूत सुविधाओं की बातों को भी उठाने का काम आज कांग्रेस करने वाली है। उन्होंने केंद्रीय बजट को लेकर कहा कि यह सरकार बचाने का बजट है। बजट में छत्तीसगढ़ राज्य को क्या मिला, यह ढूंढने से नहीं मिल रहा है। 2024 के इस बजट से महंगाई कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। 

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि आज कांग्रेस छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव करने जा रही है। प्रदेश भर के नेता कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे हैं। स्पष्ट है कि भाजपा बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर डर गई है। इसलिए किसी भी हाल में कांग्रेस के कार्यक्रम को रोक रही थी। आज विधानसभा घेराव ऐतिहासिक रहेगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments