Monday, April 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़CG Monsoon Session: चरणदास महंत ने उठाया नक्सल घटना का मुद्दा, जमकर...

CG Monsoon Session: चरणदास महंत ने उठाया नक्सल घटना का मुद्दा, जमकर हंगामा

आकाश शुक्ला

रायपुर. छत्तीसगढ़ के विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने नक्सल घटना और इसमें हुए हत्या का मामला उठाया. मामले में कार्रवाई के दौरान विपक्षी विधायकों ने सवाल पूछते हुए जमकर हंगामा किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 6 महीने में 273 नक्सली घटना हुई. 19 जवान शाहिद, 88 घायल और 34 आम जागरिकों की हत्या की गई है. जवाब देते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 790 नक्सली जेल में है, 25 को सजा हुई और 765 मामले विचाराधीन है. हम लगातार छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरोप लगाकर जवानों के मनोबल को मत तोड़िए.

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा, ‘आपने नक्सलियों से बात करने की बात कही थी, नक्सलियों से बात करने के लिए कौन सी कोशिश की है.’ वहीं कवासी लखमा ने कहा कि पीडिया की घटना में लोगों को गोली लगा है. निर्दोषों को मारा गया है. इसी मुद्दे पर बहस के बीच विपक्ष ने जमकर हंगामा भी किया. गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि किसी निर्दोष को नहीं मारा गया है. नक्सलियों का साथ देना बंद करें.

बालोद में महिलाओं और बच्चों की गुमशुदगी का मुद्दा उठा

सदन में बालोद में महिलाओं और बच्चों की गुमशुदगी का मामला भी उठा. कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया ने कहा कि पूरे प्रदेश की जानकारी मांगी गई थी, लेकिन सिर्फ बालोद जीिले की जानकारी दी गई. बालोद जिले में ही महिलाओं की गुमशुदगी के 106 मामले अब भी जांच में हैं. इस पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 106 महिलाएं जिले में अब भी लापता है. 2022 से 2024 तक की यह स्थिति है. खोजबीन जरूरी है. पुलिस इस पर लगातार काम कर रही है. 716 महिलाएं लापता थी. बाकी महिलाओं को खोज लिया गया है. 164 बच्चों में से 152 बच्चे ढूंढ लिए गए हैं. बच्चों की गुमशुदगी के मामलों की सफलता दर 92 फ़ीसदी है, वहीं महिलाओं पर यह 84 फीसदी है.

ये भी पढ़ें: Malaria In Bilaspur: बिलासपुर में बेलगाम होता जा रहा मलेरिया, फिर मिले 16 मरीज, अब तक 4 की मौत, ये इलाके बने हॉट स्पॉट

अनिला भेड़िया ने कहा कि जांच के अब कई पहलू आ गये हैं. साइबर पुलिसिंग हो रही है, फिर भी महिलाओं और बच्चों को ढूढ़ पाने में पुलिस नाकामयाब हो रही है. गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के मुताबिक गुम लोगों की खोजबीन के लिए ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. गुमशुदा इंसान की खोजबीन के लिए एसओपी भी जारी की जाती है.

डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठा

सदन में भैया लाल रजवाड़े ने बैकुंठपुर अस्पताल में डॉक्टर की कमी, मरीजों को रेफर किए जाने का मुद्दा उठाया. जवाब में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा कि प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है. मेडिकल ऑफिसर और दूसरी व्यवस्थाएं 15 दिन के अंदर किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग में प्रदेश स्तर पर 10 हजार चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों की भर्ती होगी. 1079 विशेषज्ञ डॉक्टरों की, 8084 नर्सिंग स्टाफ, 232 प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती पीएससी के थ्रू की जाएगी.

शून्यकाल में विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर लाया स्थगन प्रस्ताव 

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि तीसरे बार स्थगन लाए हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है.  अकेले रायपुर में 4-4 गोलियां चल चुकी है. भिलाई में गोलियां चली है. रायगढ़ की स्थिति यही है. पूरे प्रदेश में गैंगस्टर तांडव मचा रहे हैं, वसूली कर रहे हैं, धमका रहे हैं, हत्या, बलात्कार, डकैती जैसी चीज हो रही है. कानून व्यवस्था बेहद लचर है. इस सरकार से कानून व्यवस्था सुधर ही नहीं रही है. पूरे प्रदेश में वसूली चल रहा. प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं.

Tags: Assembly Session, Chhattisgarh news, Raipur news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments