जशपुर. छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव सट्टा एप केस में एक और चौंकाने वाला खुलास हुआ है. इस जालसाजी के तार अब जशपुर से भी जुड़े रहे हैं. सट्टा केस में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तपकरा इलाके से पिता और बेटे समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं पुलिस को जांच में कई बैंक अकाउंट से पैसों के ट्रांजेक्शन की भी जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि 95 संदिग्ध बैंक अकाउंट से 28 करोड़ 76 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया है. इतना ही नहीं 25 करोड़ 51 लाख रुपए बैंक खातों से निकाले गए है.
बैंक अकाउंट में अभी बी 3 करोड़ 24 लाख रुपए मौजूद है. फिलहाल पुलिस ने सभी खातों को किया फ्रीज कर दिया है. आरोपियों से 2 लाख 30 हजार रुपये कैद बरामद हुआ है. इसके साथ ही 95 बैंक खातों के एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक भी जशपुर पुलिस ने जब्त किए हैं.
रायपुर पुलिस ने की थी बड़ी कार्रवाई
बता दें कि कुछ दिन पहले रायपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव सट्टा एप मामले में बड़ी कार्रवाई की थी. दरअसल, आरोपी पहले झांसे में लेकर बैंक अकाउंट खुलवाते थे. फिर इसी अकाउंट से लाखों-करोड़ों रुपए का लेन-देन किया करते थे. मामले की शिकायत के बाद रायपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के पुणे शहर से महादेव रेड्डी अन्ना-15 पैनल चलाने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. दरअसल, पीड़ित दशरथ निषाद ने मौदहापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने दोस्त मोहित विश्वकर्मा के कहने पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अकाउंट खुलवा था.
पीड़ित का कहना था है कि उस दोस्त ने बैंक खाते में आधार कार्ड से जरिए खरीदे गए सिम रजिस्टर्ड कराकर बैंक पासबुक, चेकबुक और एटीएम कार्ड अपने पास रख लिया. इसके बाद एक दिन आरोपी मोहित विश्वकर्मा ने फोन कर बैंक खाता बंद करने की बात कही. शक होने पर जब मामले की जानकारी हासिल की तो पता चला कि मोहित विश्वकर्मा ने अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल महादेव सट्टा संचालन के लिए किया था.
Tags: Chhattisgarh news, Crime News, Jashpur news, Raipur news
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 18:13 IST