Friday, March 14, 2025
Homeमध्यप्रदेशDamoh News: जमीन पर गिरे अनाज के दानों पीछा करते हुए चोरों...

Damoh News: जमीन पर गिरे अनाज के दानों पीछा करते हुए चोरों तक पहुंची पुलिस, चार आरोपी गिरफ्तार


पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

विस्तार


दमोह कोतवाली पुलिस ने लाखों रुपए का अनाज चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से रकम भी बरामद की गई है। मामले की सबसे रोचक बात यह है की चोर जिस रास्ते से अनाज की बोरी चोरी कर ले गए, वहां पूरे रास्ते में अनाज के दाने गिर गए थे। इन अनाज के दानों का पीछा करते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। पथरिया फाटक के पास एक अनाज गोदाम से 215 बोरी चना और 18 बोरी मसूर चोरी की गई थी। पकड़े गए अनाज की कीमत करीब 7 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है।

Trending Videos

कोतवाली टीआई आनंद सिंह ठाकुर ने बताया कि पुराना बाजार नंबर एक निवासी फरियादी देवेंद्र कुमार जैन ने शिकायत दर्ज कराई कि पथरिया फाटक ओवरब्रिज के पास उनकी राइस मील की गोदाम है। जहां चना और मसूर रखा गया है। 18 जुलाई को उन्होंने गोदाम खोलकर देखा तो उसमें से 215 बोरी चना और 18 बोरी मसूर गायब मिली। जिसे पीछे वाली खिड़की से कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया। पुलिस द्वारा रास्ते में अनाज के गिरे दाने का पीछा करते हुए संदिग्ध आरोपी अनमोल पिता लीलाधर जाटव निवासी पथरिया फाटक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथी छोटू पिता राकेश जाटव, किशन पिता राजू अहिरवार एवं अरविंद पिता गज्जू जाटव निवासी पथरिया फाटक के साथ मिलकर चोरी की वारदात करने की बात स्वीकार की।

गोदाम की खिड़की से अंदर घुसते थे

टीआई सिंह ने बताया कि आरोपियों द्वारा करीब एक महीने से चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। आरोपी द्वारा गोदाम की खिड़की से लोहे की राड हटाकर अंदर घुसते थे और उसी खिड़की से बोरियों को चोरी कर ले जाते थे। एक महीने में करीब तीन से चार बार बोरियां निकालकर चोरी की गई। आरोपियों द्वारा रेलवे स्टेशन से ऑटो लाकर उसमें बोरियां रखकर और फिर खुद को किसान बताकर शहर के अलग-अलग स्थानों पर बेची गईं।, आरोपियों ने जहां-जहां अनाज बेचा गया था, पुलिस ने वहां से अनाज जब्त कर लिया है। पुलिस ने कुल 215 बोरी चना जब्त किया गया, जबकि मसूर की 18 बोरियां बेचने पर मिले 60 हजार रुपये भी जब्त किए हैं।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments