Tricity Today | Physics wallah में भिड़ी छात्राएं
Noida News : नोएडा में थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-62 स्थित Physics wallah कोचिंग सेंटर में दो छात्राओं के बीच मारपीट करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों छात्राएं एक-दूसरे को पीटती दिख रही हैं। पुलिस ने इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
बुधवार सुबह से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सेक्टर-62 स्थित Physics wallah (Vidyapeeth) कोचिंग सेंटर का बताया जा रहा है। वीडियो में कोचिंग क्लास में दो छात्राएं एक-दूसरे से मारपीट करती दिख रही हैं। दोनों ने एक-दूसरे के बाल पर पकड़कर बैंच पर पटकती दिख रही है। इस बीच वहां मौजूद अन्य छात्र बीच-बचाव करते दिख रहे हैं। मारपीट का यह वीडियो लोग एक्स पर शेयर कर इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है। कोचिंग सेंटर संस्थान से सम्पर्क कर इस पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी।