Chhattisgarh Rain
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसून की सक्रियता काफी बढ़ गई है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में लगातार बारिश हो रही है। आज बुधवार को भी प्रदेश के अधिकांश जगहों पर झमाझम बारिश के आसार हैं। आज सरगुजा संभाग में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। इसके साथ ही रायपुर, बिलासपुर, बस्तर और दुर्ग संभाग में भी बारिश के आसार हैं। इन दिनों प्रदेशभर में लगातार बारिश हो रही है। इससे कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। साथ ही नदी-नाले उफान पर हैं। मंगलवार को प्रदेश के तीन शहरों में भारी से अति भारी बारिश हुई है। इसके अलावा कई शहरों में भारी बारिश हुई दर्ज की गई है।
Trending Videos
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आगामी दो दिनों तक अधिकांश जगहों पर बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। एक चक्रवाती परिसंचरण झारखंड और आसपास के क्षेत्र पर समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। साथ ही औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका पूर्व-दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी तक औसत समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश जगहों पर बारिश के आसार हैं।
मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, आज बुधवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश और एक जगह पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश के एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ पर वज्रपात और भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दो दिनों के बाद प्रदेश में गरज चमक के साथ अधिकांश जगहों पर बारिश और भारी बारिश की संभावना है।