Tricity Today | दो लड़कियों की फाइट का वीडियो वायरल
Noida News : नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी और कुछ चर्चा न हो क्या ये हो सकता है। आए दिन इसमें पढ़ने वाले बच्चे कुछ न कुछ करते रहते हैं। अब कॉलेज की कैंटीन में दो लड़कियों की फाइट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक तरफ लड़कियां एक दूसरे को पीटती रहीं तो दूसरी तरफ कैंटीन में मौजूद स्टूडेंट्स बीच-बचाव की बजाय ऐसे लुत्फ उठाते रहे जैसे WWE की फाइट देख रहे हों।
युवतियों ने एमिटी यूनिवर्सिटी की कैंटीन को बनाया अखाड़ा : @noidapolice #Noida #AmityUniversity pic.twitter.com/FMwg9ZpfFY
— Tricity Today (@tricitytoday) July 23, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर 30 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है। जो सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय की कैंटीन का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवतियां पहले एक दूसरे से हाथापाई करती हैं, उसके बाद एक युवती दूसरी युवती को टेबल से पटक कर नीचे गिरा देती है। एक अन्य युवती दोनों को लड़ाई करने से रोकने का प्रयास करती है, लेकिन दोनों युवतियां नहीं मानती हैं। वीडियो में कुछ युवक भी मौजूद दिख रह रहे हैं जो काफी शोर शराबा कर रहेहैं।
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। वीडियो के आधार पर युवतियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दोनों में किस बात को लेकर विवाद हुआ अभी इसकी भी जानकारी नहीं हो पाई है। विश्वविद्यालय परिसर के अंदर और बाहर मारपीट होने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं।