03
घर में रंग -बिरंगे गुड़हल (Hibiscus) का फूल लगाना चाहते है तो मानसून का मौसम सबसे बेस्ट होता है. इसे स्थानीय भाषा में मंदार फूल भी कहा जाता है. गुड़हल के फूल लाल, सफेद, नारंगी, पीले, गुलाबी रंगों में बहुत आकर्षक लगते हैं. ये खूबसूरत के साथ ही पूजा में भी उपयोग किया जाता है. उद्यानिकी अधिकारी रंजना मखीजा ने बताया की गुड़हल के पौधे को गमलों में या बगिया में लगा सकते है. इस पौधे में धूप की जरूरत ज्यादा होती है. फूल ज़्यादा फूले इसके लिए वर्मीकंपोस्ट खाद डालना चाहिए. इसमें पानी की जरूरत ज्यादा नहीं होती है.