रायपुरः सावन के पहले दिन राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में बारिश हुई. रायपुर में तो सुबह से शाम तक झड़ी लगी रही. दिनभर काले बादल छाए रहे और रूक-रूक कर कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश होती रही. बारिश से गर्मी और उमस से राहत मिली है. अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई नाले और नदी उफान पर है. वहीं रायपुर के कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया. सड़कों पर भी जलजमाव की स्थिति रही.
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा का कहना है कि एक निम्न दाब का क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे लगे छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है. इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर विस्तारित है. मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, अजमेर, गुना, निम्न दाब के केंद्र, चांदबाली और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक विंड शियर जोन 21 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में मध्य क्षोभमंडल में 70 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में स्थित है.
गरज चमक के साथ होगी बारिश
इन बन रहे सिस्टम के प्रभाव से 23 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की भी संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ की मौजूदगी के कारण सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी वर्षा संभावित है. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान मुंगेली का 35.3 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर का 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.
इन जगहों पर हुई इतनी बारिश
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश के भैरमगढ़ में 14 सेमी, चारामा, भानुप्रतापपुर, कुटरू, लवन में 10 सेमी बीजापुर, अर्जुन्दा, बड़े बचेली, दोरनापाल में 9 सेमी, बेलरगांव, सुकमा, गंगालूर, गरियाबंद, दुर्ग में 8 सेमी, ओरछा, कांकेर, कशडोल, जगरगुंडा, कवर्धा में 7 सेमी धमतरी, राजनांदगांव, दुलदुला, सरोना, गुरुर में 6 सेमी, कोहकामेटा, गादीरास, साजा, गुंडरदेही, कुकरेल, सिमगा, दंतेवाड़ा, डौंडी, कोंटा, बेमेतरा, औंधी, भोपालपटनम और मगरलोड में 5 सेमी वहीं पखांजुर, पाटन, कटेकल्याण, थानखमरिया, भखारा में 4 सेमी तथा अनेक स्थानों पर इससे कम वर्षा हुई.
Tags: Chhattisagrh news, Latest weather news, Local18, Raipur news
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 07:26 IST