Wednesday, February 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh Monsoon Session: बिजली-नकली खाद-बीज पर जोरदार हंगामा

Chhattisgarh Monsoon Session: बिजली-नकली खाद-बीज पर जोरदार हंगामा

आकाश शुक्ला, रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन यानी 23 जुलाई को जमकर हंगामा हुआ. बिजली कटौती को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. विपक्ष ने नकली खाद, नकली बीज,नकली दवाओं कों लेकर स्थगन दिया. कांग्रेस ने कहा कि अभी पानी कि स्थिति सुधर गई है. लेकिन, ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती बढ़ गई है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सदन में प्रधानमंत्री आवास योजना का मुद्दा उठाया. उन्होंने 18 लाख आवासों का मुद्दा उठाया. इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि 18 लाख आवासों को लेकर कैबिनेट में स्वीकृति दी गई थी.

विधायक अनुज शर्मा ने सदन में औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों की स्वास्थ्य जांच और अनियमितता का मुद्दा उठाया. शर्मा ने पूछा कि सिलतरा उद्योगों में आंखो में जलन, सांस की बीमारी सहित कई परेशानियां हैं. मजदूरों के स्वास्थ्य के परीक्षण के लिए क्या व्यवस्था है. इसका बेहद निराशा जनक जवाब आया है. समय समय पर मजदूरों की जांच के संबंध सम्बन्ध में क्या पॉलिसी है. इस अवधि में जांच क्यों नहीं करवाई गई. मिलीभगत करने वाले अधिकारों पर कार्रवाई करेंगे क्या. उन्होंने कहा कि 108 इंड्रस्टी की सूची मेरे हाथ में है. मंत्री के जवाब और अधिकारी के जवाब की संख्या में अंतर क्यों है.

स्पीकर ने दिए जांच के निर्देश
इस पर मंत्री लखनलाल ने जवाब दिया कि कारखाना संचालित करने वालों द्वारा साल में एक बार स्वास्थ्य शिविर लगाने का प्रावधान है. हमने श्रम न्यायालय में वाद दायर किया है. ये शिविर केवल 6 उद्योगों ने नहीं लगाया है. राज्य में 32 कारखाने स्थापित हैं. उसमें से 25 खतरनाक श्रेणी के हैं. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री लखनलाल देवांगन को जांच के निर्देश दिए.

कल विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कल यानी 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगी. कल विधानसभा इलाके के स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा ट्रैफिक भी डायवर्ट रहेगा. पुलिस ने सुरक्षा पुख्ता कर दी है.

Tags: Chhattisgarh news, Raipur news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments