Friday, March 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़मोहन कैबिनेट की बैठक आज, कई फैसलों पर लग सकती है मुहर,...

मोहन कैबिनेट की बैठक आज, कई फैसलों पर लग सकती है मुहर, हाथी ने शख्स को मारा

MP-Chhattisgarh News LIVE Updates: एमपी में मोहन कैबिनेट की बैठक 23 जुलाई को होगी. बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. दूसरी ओर, सीएम मोहन यादव सुबह 9:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल पहुंचेंगे. वे यहां आत्मनिर्भर पंचायत समृद्ध मध्य प्रदेश का उद्घाटन करेंगे. 11:30 बजे सीएम यादव विधानसभा पहुंचेंगे. इसके बाद पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे. दोपहर 12:00 बजे मुख्यमंत्री मंत्रालय में बैठक करेंगे. वे अलग-अलग अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. दोपहर 3:30 भारतीय मजदूर संघ के कार्यक्रम में शामिल होने रविंद्र भवन पहुंचेंगे. शाम 6 बजे केंद्र सरकार के बजट को लेकर मुख्यमंत्री निवास में बैठक करेंगे. शाम 6:30 बजे सावन महीने में श्रद्धालुओं की सुविधा के संबंध में बैठक होगी.

एमपी के जलबपुर में महिला ने बीच सड़क जादू-टोना किया. इसका वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि यह वीडियो कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला सड़क पर आग जलाकर नाचते हुए परिक्रमा करती दिख रही है. उसे सरे राह जादू टोना करते देख गाड़ियों के पहिये थम गए.

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हाथी ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया. हाथी के हमले में एक शख्स घायल है. बताया जा रहा है कि यह हाथी दल से बिछड़ गया था. इसने शख्स पर उस वक्त हमला किया, जब वह रिश्तेदार के घर बगरा गांव जा रहा था. इन दिनों 18 हाथियों का दल वाड्र्फनगर वन परिक्षेत्र में भ्रमण कर रहा है. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है.

अधिक पढ़ें …

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments