Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा अब कट जोन सिटी :  कई सेक्टरों में घंटों गुल रहती...

नोएडा अब कट जोन सिटी :  कई सेक्टरों में घंटों गुल रहती है बिजली, अधिकारी सुनते नहीं, सीएम और मंत्री से लगाई गुहार 

Google Image | Symbolic Image




Noida News : वैसे तो नोएडा नो कट जोन सिटी है। दावा किया जाता है कि यहां 24 घंटे बिजली सप्लाई की जाती है। लेकिन समय-समय पर बिजली निगम के इन दावों की पोल खुलती रहती है। इसके बाद भी बिजली निगम के अधिकारी इसे दुरुस्त करने के बजाए अपने मंत्री और शासन को गुमराह करते रहते हैं। इसका खामियाजा नोएडावासियों को भुगतना पड़ता है। रविवार को नोएडा के कई सेक्टरों की बिजली घंटों गुल रही। लोग बार-बार अधिकारियों को फोन लगाते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर सीएम योगी और उर्जा मंत्री को टैग कर शिकायत की। 

कई सेक्टरों में आए दिन होती है बिजली कटौती 

नोएडा में सेक्टर 2,4,5,6,8,10,12,22,21ए,39,49, समेत कई सेक्टरों में आए दिन बिजली कटौती की जाती है। बिजली कटौती से लोगों का गर्मी बुरा हाल रहता है। सबसे अधिक दिक्कत औद्योगिक सेक्टरों में होती है। रविवार को भी कई सेक्टरों में बिजली गुल रही। इनमें सेक्टर 81, 82, 104, 110 और 61 में कई घंटे बिजली नहीं होने से लोग परेशान रहे। लोगों का कहना है कि नोएडा को प्रदेश में नो पावर कट जोन का दर्जा दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद यहां रोजाना कई घंटों की बिजली कटौती हो रही है। विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट करना चाहिए कि इस कटौती का कारण क्या है और देर रात की कटौती का क्या मतलब है? क्या यह कटौती जनता को परेशान करने की नीयत से की जा रही है? नोएडा को सिर्फ कागजों पर नो पावर कट जोन दिखाने का क्या फायदा है? बिजली कटौती के कारण पानी की आपूर्ति में काफी दिक्कत होती है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

नोएडा और गांव की बिजली में नहीं फर्क 

लोगों का कहना है कि कि बिजली कटौती के कारण बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं और ज्यादातर बीमार लोगों को काफी परेशानी होती है। अब नोएडा की बिजली और गांव की बिजली में कोई फर्क नहीं रह गया है। संबंधित अधिकारियों को पहले बिजली के ढांचे को दुरुस्त करना पड़ेगा। शासन और उर्जा मंत्री को भी इस पर ध्यान देना चाहिए । 

सीएम योगी से लगाई गुहार 

‘X’ पर शुभम मौर्य नाम के यूजर ने लिखा, “स्मार्ट सिटी नोएडा में आपका स्वागत है। नोएडा सेक्टर 82 में रात 1 बजे से बिजली नहीं है।” इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ ऑफिस, सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के ऑफिस समेत कई लोगों को टैग भी किया है। इसी तरह कई यूजर सीएम योगी, उर्जा मंत्री समेत कई संबंधित अधिकारियों को टैग करते हुए अपना गुस्सा जाहिर करते रहे। 

अब सुनिए बिजली निगम की 

बिजली वितरण कंपनी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “आपको हुई असुविधा के लिए खेद है, उक्त समस्या PV21072400316 को संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है। जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।” हालांकि, इसके बाद भी काफी देर तक बिजली नहीं आई। सोमवार तड़के जाकर बिजली बहाल हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments