Google Photo | Symbolic
Noida News : नोएडा में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा हर दिन बढ़ रही वारदातों से लगाया जा सकता है। चोर और साइबर ठग पूरी तरह बेखौफ हो चुके हैं। नोएडा के सेक्टर 82 स्थित पॉकेट 7 में सोमवार को आधा दर्जन फ्लैटों में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर फ्लैटों से करीब एक करोड़ रुपए कीमत का सामान चोरी कर फरार हो गए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
थाना फेस 2 क्षेत्र के सेक्टर 182 स्थित पॉकेट 7 में सोमवार को एक साथ आधा दर्जन से अधिक फ्लैटों में चोरी की वारदात सामने आई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि कर सभी फ्लैटों से एक करोड़ से ऊपर का कीमती सामान चोरी कर ले गए हैं।
पुलिस का बयान
इस संबंध में सेंट्रल नोएडा एडीसीपी हिरदेश कठेरिया ने बताया कि मौके पर एसीपी को भेजा गया है। मैं कही ओर बिजी हूं। आप एसीपी से बात कर लीजिए। जब एसीपी से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बिजी रहा। उन्होंने बेक कॉल करना मुनासिब नहीं समझा। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि चार फ्लैट में चोरी की सूचना प्राप्त हुई है संबंधित से प्रार्थना प्राप्त कर कार्यवाही की जा रही है उच्चाधिकारीगण तथा फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है शीघ्र घटना का अनावरण किया जाएगा।