भिलाईः जब पूरा देश राममय था, तब एक ऐसी कहानी सामने आई थी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था. वह कहानी थी एक डॉगी की, जो राम-राम बोलती थी. अब यह डॉगी इस दुनिया में नहीं रही. सोमवार को उसने अंतिम सांस ली. इस डॉगी का नाम जूली था. जूली को कोई भी जब उसे राम-राम कहने को बोलता है, तो छूटते ही वो राम-राम के नारा लगाती थी. जूली का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जूली भिलाई में एक गायक परिवार में रहती थी. परिवार ने उसे सड़क से उठाया था और वो पिछले कई वर्षों से परिवार के साथ रहती थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जूली नवरात्र और एकादशी के दिन मांस-चिकन-अंडा तक नहीं खाती थी. परिवार के पूजा कार्यक्रमों में भी उसकी भक्ति देखते ही बनती थी. परिवार के लोगों ने एक मीडिया चैनल को बताया था कि वो करीब 20 साल से गाना गा रहे हैं. अलग-अलग शो कर रहे हैं. लेकिन उन्हें प्रसिद्धि उतनी नहीं मिली. लेकिन जूली की वजह से उन्हें अब हर कोई जानने लगा है.
जूली की मालकिन बताती है कि वो उनके परिवार का छोटा सदस्य है. वो बहुत जल्द ही नाराज भी हो जाती है, अगर उससे पहले किसी और ने खाना खा लिया तो वो रुठ भी जाती थी. इसलिए उसे घर में सबसे पहले खाना दिया जाता था. जूली हाथ से खिलाने पर ही खाती थी.
FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 13:48 IST