Wednesday, February 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़बस्तर और दुर्ग में मानसून मेहरबान, रायपुर-महासमुंद में भारी बारिश का अलर्ट

बस्तर और दुर्ग में मानसून मेहरबान, रायपुर-महासमुंद में भारी बारिश का अलर्ट

रायपुरः छत्तीसगढ़ के मध्य और दक्षिणी में मानसून की अच्छी स्थिति है, लेकिन उत्तरी छत्तीसगढ़ के लोगों को अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है. वहीं मौसम विज्ञानियों के अनुसार वर्तमान में बने निम्न दाब के क्षेत्र की वजह से प्रदेश के मध्य हिस्सों रायपुर, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बलौदाबाजार एवं इसके सीमा वाले जिले में एक दो जगहों पर अति भारी बारिश के आसार हैं, जबकि भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भी वर्षा के संकेत हैं. वहीं, उत्तर में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, लेकिन अब भी अच्छी बारिश के लिए उत्तर को दो से तीन दिनों तक और इंतजार करना पड़ेगा.

मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी के अनुसार सोमवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इसी बीच रविवार को दक्षिण से लेकर मध्य छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश देखने को मिली है. सर्वाधिक वर्षा बीजापुर में 21 सेमी तक जबकि अन्य हिस्सों में इससे कम बारिश हुई. राजधानी रायपुर में भी सुबह हल्की बारिश के बाद शाम के समय अच्छी वर्षा हुई. वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस मुंगेली में जबकि न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया है.

मध्य छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश की संभावना
मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी के अनुसार एक चिह्नत निम्न दाब का क्षेत्र अंदरूनी ओडिशा और उससे लगे छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है. इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ पहुंचने की संभावना है और इसके क्रमश: निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में अगले 12 घंटे में परिवर्तित होने की संभावना है. मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, कोटा, गुना, मंडला, निम्न दाब के केंद्र, चांदवाली और उसके बाद पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक विशियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 58 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर, अक्ष 67 डिग्री पूर्व और 28 डिग्री उत्तर में मौजूद है. इसकी वजह से मध्य छत्तीसगढ़ में अच्छी वर्षा होने की संभावना है.

Tags: Bad weather, CG News, Chhattisagrh news, Local18, Raipur news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments