परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहडोल जिले में पिता की मौत के पीछे जादू टोना का शक पुत्र के दिमाग में इस कदर बैठा कि उसने पड़ोस में रहने वाली महिला रिश्ते की दादी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम टेटका में घटित हुई।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम टेटका निवासी रामसुर गोड़ (60) की मौत हो गई। पता चला है कि वह कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित थे। लेकिन मृतक के पुत्र राजू सिंह गोड़ को काफी समय से इस बात का शक था कि पड़ोस में रहने वाली दादी सुभागिया पति रामसेवक (70) द्वारा उसके पिता के ऊपर जादू टोना किया गया है। इसी कारण इस घातक बीमारी की चपेट में आने के बाद उनकी मौत हुई है।
बीते देर शाम पिता की मौत के कुछ ही देर बाद वह उक्त महिला के घर पहुंच गया। जहां राजू ने महिला को पटक-पटक कर मारा और ज़ब महिला अचेत हो गई तो उसे लगा की वह मर चुकी है तो वहां से भाग गया। घटना के बाद बुजुर्ग को गंभीर हालत मे जयसिंहनगर अस्पताल लाया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। मृतिका के परिजनों के अनुसार, राजू के पिता काफी समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें कैसर भी हो गया था। इस लाइलाज बीमारी के कारण ही उनकी मौत हुई है। लेकिन उनके पुत्र ने जबरन जादू टोना के शक में वारदात को अंजाम दिया है।
एक तरफ पीएम तो दूसरी तरफ अंतिम संस्कार की तैयारी
इस वारदात के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। एक तरफ जहां बुजुर्ग की ह्त्या के बाद पुलिस द्वारा उसका पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर आरोपी राजू के पिता के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं। गांव में एक साथ दो पड़ोसियों की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है। बहरहाल, पुलिस अब राजू के पिता के अंतिम संस्कार के बाद उसे गिरफ्तार करने की बात कह रही है। थाना प्रभारी सतेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है, जादू टोना की बात को लेकर हत्या हुई है, जांच चल रही है।