अनूप पासवान/कोरबा. जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ही गांव के दो घर के सदस्य सांप का शिकार हुए हैं. इनमें पति-पत्नी में से पति की मौत हो गई. जबकि पड़ोसी घर में घुसे सांप ने एक युवक को डस लिया, युवक की भी जान चली गई. सावन सोमवार के पहले दिन घटी इस घटना से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है.
बरसात के मौसम सांपदंश के मामले बढ़ जाते है जिससे असमय ही लोगों की जान भी चली जाती है. सावन माह के पहले सोमवार को कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र मोहलाइन भाठा मोहल्ले में यह घटना सामने आई है. यहां आज सुबह करीब 4 बजे दो अलग-अलग प्रजाति के सांप ने 3 लोगों को डस लिया जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति को इलाज के लिए बिलासपुर ले जाया गया है. पहली घटना रोहित और उसकी पत्नी के साथ घटी, दोनों दंपति बच्चों के साथ सो रहे थे तभी अंधेरे में सांप ने सांप ने डस लिया. दोनों पति-पत्नी को इलाज के लिए कोरबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान रोहित की मौत हो गई वहीं पत्नी की भी हालत खतरे से बाहर नहीं है. दूसरी घटना पड़ोस में रहने वाले 20 वर्षीय फैजल के साथ घाटी. फैजल को भी इसी तरह विषैले सांप ने डस लिया जिसे इलाज के लिए बिलासपुर ले जाया जा रहा था. सांप के जहर फैल जाने से रास्ते में ही युवक में दम तोड़ दिया.
डर के महौल में क्षेत्रवासी
इस घटना के बाद से मोहल्ले में शोक का माहौल है. एक ही दिन एक ही तरीके से मोहल्ले के दो लोगों की जान चली गई. मोहल्ले वालों ने एक सांप को तो तुरंत मार दिया जबकि दूसरे का रेस्क्यू कर पकड़ लिया. पकड़ा गया सांप करैत प्रजाति का विषैला सांप था. इस घटना ने क्षेत्रवासियों को शोक में डूबा दिया है.
FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 15:50 IST