पुलिस गिरफ्त में लुटेरी गैंग के आरोपी पति पत्नी
विस्तार
खरगोन नगर के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले बिटनेरा गांव की एक महिला ममता बाई ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि, उनकी बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई है। दर असल इस महिला को शक था कि, उसके दामाद निखिल सावले ने उनकी बेटी को कहीं बेच दिया है। महिला से जुड़ा गम्भीर मामला होने के चलते पुलिस ने भी इस मामले को बड़ी गंभीरता से लिया और जांच शुरू की।
इस दौरान जो कहानी निकलकर सामने आई उससे तो सभी के होश उड़ गए। बता दें कि खरगोन की कोतवाली थाना पुलिस ने महिला की गुमशुदगी के इस मामले में सबसे पहले उसके पति निखिल सांवले को पकड़कर उससे पूछताछ की। शुरुआती पूछताछ में तो निखिल पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब पुलिस को उसकी बातों पर शक हुआ और उससे सख्ती से पूछताछ की गयी, तो निखिल ने बताया कि, उसने अपनी ही पत्नी की शादी राजस्थान के एक गांव में करवा दी है। इसके बाद पुलिस ने महिला को वहां से दस्तयाब किया और महिला से भी इस मामले में पूछताछ शुरू की। जिसके बाद दोनों पति पत्नी ने पुलिस को बताया कि वे लोग अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर महिला की नकली शादी का स्वांग रचते हैं, और फिर बहाना बना कर उन्हें लूट कर भाग जाते हैं।
इधर इस मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि बिटनेरा गाँव की एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी लड़की कहीं गुम हो गई है। लड़की की मां ने संदेह जताया था कि बेटी के पति ने ही इसको कहीं बेच दिया है। इस पर से हमनें महिला की बेटी के पति निखिल से पूछताछ की। साथ ही महिला को ट्रेस कर महिला से भी पूछताछ की गई। तब जाकर मालूम चला कि महिला के पति ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर राजस्थान के एक गाँव मे महिला की नकली शादी करवा दी थी। शादी के चार दिन बाद भाई के एक्सीडेंट का बहना बना कर उनसे दो लाख रुपए ऐंठ कर वहां से वे लोग भाग निकलते। इस काम मे महिला और उसके पति के साथ चार अन्य लोग भी शामिल हैं, जो झूठी शादी करवा कर लोगों को लूटने का काम करते थे। पुलिस के मुताबिक पति अपनी ही पत्नी का भाई बनकर उसकी नकली शादी करवाता था। पुलिस ने इस मामले में पति पत्नी सहित छह आरोपियों पर अपराध दर्ज कर पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनके चार अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।