02
श्री श्याम प्रेम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 14 फरवरी 2022 को प्रेम दिवस दिन हुआ था. इस मंदिर में मुख्य खाटूश्याम बाबा विराजमान हैं. इसके साथ ही तिरुपति बालाजी, सालासर बालाजी, जीण माता, शिव पार्वती, श्री राम दरबार, राधा कृष्णा, और दुर्गा माता रानी की मूर्ति स्थापित की गई है.