Monday, April 21, 2025
Homeमध्यप्रदेशDamoh News: उमस और गर्मी ने बढ़ाई मौसमी बीमारियां, अस्पताल में ओपीडी...

Damoh News: उमस और गर्मी ने बढ़ाई मौसमी बीमारियां, अस्पताल में ओपीडी चल रही फुल, बच्चे ज्यादा प्रभावित


अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती मरीज

विस्तार


दमोह जिला अस्पताल में मौसमी बीमारियों से प्रभावित मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। बारिश न होने के कारण उमस और गर्मी के चलते उल्टी, दस्त के मामले बढ़ रहे हैं, जिनमें सबसे अधिक संख्या बच्चों की है। ओपीडी भी पूरी तरह से भरी हुई है।

Trending Videos

पिछले एक सप्ताह से तेज बारिश नहीं हुई है, जिससे उमस और गर्मी बढ़ रही है। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में 20 पलंग हैं, जबकि यहां 34 मरीज भर्ती हैं, जिसके कारण एक पलंग पर दो बच्चों को लिटाना पड़ रहा है। महिला मेडिकल वार्ड में 20 पलंग हैं और 33 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 10 मरीज उल्टी और दस्त से पीड़ित हैं। पुरुष मेडिकल वार्ड में 20 पलंग हैं और 54 मरीज भर्ती हैं। हालांकि यहां यूनिट 3 और यूनिट 4 में भी मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। पुरुष मेडिकल वार्ड में 5 मरीज उल्टी और दस्त से पीड़ित हैं, इसके अलावा बुखार, टाइफाइड सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज भी भर्ती हैं। ओपीडी की संख्या प्रतिदिन 350 से 400 तक पहुंच रही है, जिसमें अधिकतर उल्टी और दस्त के मरीज आ रहे हैं। इन्हें पहले दवा दी जाती है और आराम न मिलने पर भर्ती किया जा रहा है।

उल्टी और दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बारिश न होने के कारण तेज गर्मी हो रही है और लोग बीमार हो रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में सबसे ज्यादा मरीज इसी कारण से आ रहे हैं। छोटे डॉक्टरों के पास भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है, हालांकि उनकी कोई सटीक संख्या नहीं है।

मौसमी बीमारियों के बारे में जिला सिविल सर्जन डॉ. राजेश नामदेव ने बताया कि उल्टी, दस्त के अलावा बुखार वाले बच्चे भी अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। पलंग कम होने के कारण एक पर दो बच्चों को भर्ती कराना पड़ रहा है। उन्होंने सलाह दी कि इस समय उमस और गर्मी के चलते बच्चों को बाहर का खाद्य पदार्थ न खाने दें और पानी उबालकर और छानकर पिएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments