Thursday, December 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुर गोलीकांड केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, झारखंड-हरियाणा से 6 शूटर...

रायपुर गोलीकांड केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, झारखंड-हरियाणा से 6 शूटर गिरफ्तार

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने इस शूट आउट के मेन हैंडलर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अमनदीप का झारखंड के अमन साहू गैंग से भी कनेक्शन है. मिली जानकारी के मुताबबिक आरोपी हैंडर अमनदीप ने ही शूटरों के लिए बाइक और पैसों का इंतजाम किया था. इतना ही नहीं अमनदीप गैंगस्टर अमन साहू का करीबी भी बताया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने हरियाणा से 3 और झारखंड से 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले की जांच के लिए स्पेसिफिक टीम डेप्यूट किया गया था. सभी टीमों से मिली जानकारी के आधार पर झारखण्ड के गुमला, लोहरदगा, रांची और हरियाणा के सिरसा में इंटरस्टेट ऑपरेशन चलाया गया. इस घटना में शामिल गैंग के अब तक झारखंड से 3,  हरियाणा से 3 सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल 2 और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

मेन हैंडलर से हथियार बरामद

मेन हैंडलर अमनदीप बाल्मिकी से 1 पिस्टल, 8 नग जिन्दा राउंड और 1 कारतुस का खाली खोखा जब्त किया गया है. इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपी अमनदीप का पंजाब के एक गैंग से भी कनेक्शन सामने आया है.

बता दें कि शहर के एक कोयला कारोबारी के ऑफिस में दिनदहाड़े गोलियां चलाई गई थी. मास्क लगाए बाइक सवार 2 बदमाशों ने 2 बार पहले फायरिंग की. फिर गाड़ी के साथ फरार हो गए थे. शूटर्स ने एक हवाई फायरिंग की थी, तो दूसरी गोली एक कार में जाकर लगी थी. गोली लगने से गाड़ी का शीशा टूट गए था. आशंका जताई जा रही है कि अटैक झारखंड के कुख्यात साहू गैंग ने प्लान किया था.

ये भी पढ़ें: झारखंड का गैंग, चोरी की बाइक, फिर कोल कारोबारी के ऑफिस पर ठाय-ठाय, रायपुर गोलीकांड में चौंकाने वाला खुलासा

इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. दोनों बदमाश एक नीले रंग की बाइक चलाते और ब्लैक टीशर्ट पहने नजर आए थे. इस घटना के बाद आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया था. तेलीबांधा थाना क्षेत्र में उद्योग भवन के पास यह सनसनीखेज वारदात हुई थी.

Tags: Chhattisgarh news, Crime News, Raipur news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments