Wednesday, March 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh Weather:  बस्तर में बाढ़ जैसे हालात, 12 जिलों में आज येलो...

Chhattisgarh Weather:  बस्तर में बाढ़ जैसे हालात, 12 जिलों में आज येलो अलर्ट

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब मानसून रफ्तार पकड़ने लगा है. शनिवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना जताई है. इधर, बस्तर संभाग में पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बीजापुर और सुकमा जिले में सबसे खराब स्थिति है. सुकमा में लगातार बारिश की वजह से गोदावरी नदी उफान पर है. एर्राबोर में एनएच 30 में पुल के ऊपर से पानी बहने की वजह से आवागमन ठप हो गया है.

छत्तीसगढ़ और बस्तर की शान कहलाने वाले चित्रकोट जलप्रपात मानसून में अपने पूरे शबाब पर है. बारिश के दिनों में इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती हैं. यहां 90 फीट की ऊंचाई से गिरती इन्द्रावती नदी का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. मिनी नियाग्रा चित्रकोट वाटरफॉल को देखने दूर दराज से टूरिस्ट हर साल बस्तर आते हैं और इसकी खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करते हैं. ओडिशा के कालाहांडी से निकने वाली इन्द्रावती नदी चित्रकोट में आकर सुनदर जलप्रपात बनती है. इसे देखने आने वाले पर्यटक हर मौसम में जगदलपुर पहुंचते है, लेकिन बारिश में यह नजारा और भी खूबसूरत हो जाता है. छत्तीसगढ़ के अलावा ओडिशा, महाराष्ट्र सहित विदेशों से भी यहां टूरिस्ट आते हैं.

कैसा रहेगा आज मौसम

मौसम विभाग ने आज दुर्ग, बस्तर और रायपुर संभाग में अच्छी बारिश की संभावना जताई है. रविवार को 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, बीजापर, कांकेर औऱ नारायणपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग , बालोद, राजनांदगांव, खैरागढ़, मानपुर,  बस्तर औऱ सुकमा में बारिश का येलो अलर्ट है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. सबसे ज्यादा 24 घंटे में बारिश रायपुर और बस्तर संभाग में हुई. शुक्रवार तक राज्य में 309 मिली बारिश हुई थी.

ये भी पढ़ें: MP Weather: मध्य प्रदेश में आफत बनी बारिश, सीहोर में बाढ़ जैसे हालात, सतपुड़ा बांध के 11 गेट खुले, आज 31 जिलों में अलर्ट

राजधानी रायपुर में शनिवार शाम से ही बारिश हो रही है. कुछ इलाकों में रातभर तेज बारिश होती रही. मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर में बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

Tags: Bhopal news, Heavy rain alert, IMD alert, Monsoon news, Mp news, Weather Update

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments