Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा में गुलेल गैंग एक्टिव : पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार,...

नोएडा में गुलेल गैंग एक्टिव : पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक के लगी गोली

Tricity Today | पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार




Noida News : नोएडा में थाना फेज-1 पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ के बाद गुलेल गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए बदमाश गुलेल से कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप समेत कीमती सामान चोरी करते हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। 


पुलिस पर फायरिंग कर भागे बदमाश

नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि शनिवार रात पुलिस टीम फेज 1 थाना क्षेत्र में दिल्ली से गोल चक्कर आने वाले रास्ते पर गंदे नाले पर चेकिंग कर रही थी। एक स्कूटी पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। चेकिंग के लिए उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वे भागने लगे। दोनों बदमाश सेक्टर 14ए के पीछे से गंदे नाले की पटरी से होते हुए दिल्ली की ओर जा रहे स्कूटी पर तेजी से भाग रहे थे। पीछा करने के दौरान स्कूटी फिसल गई और बदमाशों ने अवैध हथियारों से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। 

जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली

एडीसीपी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में बदमाश 26 वर्षीय रोहित कृष्णन पुत्र कृष्णन उर्फ ​​हाथ कुंडलम निवासी दादिका पट्टी, थाना आनंदन पट्टी, जिला शाहलाम, तमिलनाडु व वर्तमान पता मदर डेयरी से आगे वाली गली, अशोक नगर, थाना न्यू अशोक नगर, दिल्ली पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दूसरे बदमाश 20 वर्षीय गुलशन कुमार उर्फ ​​ठाकुर पुत्र विजय ठाकुर निवासी ग्राम प्रतापगंज, थाना भीमपुर, जिला सीहोर, बिहार व वर्तमान पता ग्राम हरौला, सेक्टर पांच, थाना फेस वन, गौतमबुद्ध नगर को कांबिंग के दौरान पकड़ लिया गया।

बदमाशों से बरामदगी

बदमाशों के पास से काले और सफेद धारीदार बड़े बैग में छह लैपटॉप, एक गुलेल, एक डिब्बे में लोहे की गोलियां, छोटे बैग में एप्पल एयर टैग होल्डर, चार एटीएम और डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, ईयर बर्ड और स्कूटी मिली हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments