Google Images | Symbolic Image
Noida News : नोएडा में प्रदेश-15 और 17 बैडमिंटन चैंपियनशिप में शनिवार को प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले गए। मुकाबलों में नोएडा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने मैच जीते। जिले के कई खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
नोएडा के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
नोएडा की अग्रिमा सिंह ने आजमगढ़ की सौम्य सिंह को 30-11 सेमात दी। नोएडा की वान्या चौधरी ने गाजियाबाद की अनुष्का को 30-13 से मात दी। शहर के ही सार्थक ने आगरा के एस सोलंकी को रोमांचक मुकाबले में 30-28 से हराया। मुरादाबाद के आर्यन भट्ट ने पीलीभीत के दिव्यांशुको 30-12 सेहराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। आगरा की दिव्यांशी गौतम ने मेरठ की भाव्या को 30-7 से करारी शिकस्त दी। नोएडा की रुद्राक्षी राना नेमेरठ की गर्विता को 30-13 सेहराया। कानपुर के मोहम्मद युसुफ ने आदित्य प्रताप को 30-20 सेमात दी। एक लाख रुपये पुरस्कार राशि वाली प्रतियोगिता में रविवार को दोनों वर्गों के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
नोएडा के 20 से ज्यादा खिलाड़ी ले रहे भाग
वाराणसी की याना गुप्गुता ने गाजियाबाद की आनंदी यादव को 30-15 सेहराकर अगलेराउंड मेंप्रवेश किया। इन मुकाबलों के अलावा देर रात तक कई अन्य मुकाबलेभी खेले गए। प्रतियोगिता मेंनोएडा के 20 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। आगरा के जसमीत सिंह ने शुभम सोलंकी को 30-17 सेहराया। दोपहर तक दोनों वर्गों के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। खिताबी मुकाबले शाम को होंगे।