Google Photo | Symbolic Photo
Noida News : नोएडा शहर में लगभग 18 साल बाद होटलों की भूखंड योजना आने वाली है। नोएडा प्राधिकरण की ओर से अगले महीने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे कई सेक्टरों में करीब 12 भूखंडों की योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत थ्री, फाइव और सेवन स्टार होटलों के भूखंड शामिल होंगे।
कहां पर लॉन्च होगी स्कीम
नोएडा प्राधिकरण के एक बड़े अफसर ने बताया कि इस योजना के लिए ब्रोशर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ब्रोशर में आवंटन से संबंधित शर्तों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए दिल्ली-एनसीआर के शहरों की आवंटन नीति का भी अध्ययन किया जा रहा है, जिससे योजना को प्रभावी और सुलभ बनाया जा सके। योजना को सेक्टर-93 और सेक्टर-142 सहित अन्य सेक्टरों में लागू किया जाएगा, जहां होटलों के लिए तीन से चार हजार वर्ग मीटर के भूखंड चिन्हित किए गए हैं।
कितने प्लॉट अवंटित होंगे
अधिकारियों ने बताया कि कुल एक दर्जन भूखंडों में से 3-4 भूखंड फाइव और सेवन स्टार होटलों के लिए होंगे, जबकि बाकी थ्री स्टार होटलों के लिए आरक्षित होंगे। इन भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा। प्राधिकरण इन भूखंडों के आवंटन के लिए व्यावसायिक संपत्ति के रेट लगाएगा, जो संबंधित सेक्टर का व्यावसायिक रेट इस योजना का आवंटन रेट के रूप में रिजर्व प्राइज होगा। आवेदकों को भूखंड पाने के लिए रिजर्व प्राइज से अधिक कीमत की बोली लगानी होगी।
रोजगार के अवसर मिलेंगे
इस योजना का मुख्य उद्देश्य एक्सप्रेसवे के किनारे के सेक्टरों में सुविधाएं उपलब्ध कराना है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर बड़ी संख्या में लोग यमुना एक्सप्रेसवे के विभिन्न स्थानों को जाते हैं, जिससे इन सेक्टरों में होटलों की मांग बढ़ती है। होटलों के बनने से आसपास के लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी।