Monday, April 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़MP-CG News: रील के चक्कर में गई बच्चे की जान, राजनांदगांव में...

MP-CG News: रील के चक्कर में गई बच्चे की जान, राजनांदगांव में आफत की बारिश

Madhya Pradesh-Chhattisgarh Latest News Updates: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रील बनाने के चक्कर में एक बच्चे की जान चली गई. बच्चे ने रस्सी बांधा और पेड़ से लटक गया. मासूम तड़पने की एक्टिग कर रहा था. इसी दौरान उसका दम घुट गया और उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने जिस मोबाइल से वीडियो बनाया गया था उसे जब्त कर लिया है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. अंबाह थाना क्षेत्र के लेन रोड की ये घटना है. वहीं रजाधानी भोपाल में आज गुरु पूर्णिमा पर कई आयोजन होंगे. करुणा धाम आश्रम, धूनी वाले बाबा, बड़ वाले महादेव,गुफा मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. हालांकि बारिश की वजह से भक्त मंदिर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.

वहीं रायसेन में अचानक उल्टी दस्त के प्रकोप से ग्रामीण ग्रस्त हो गए है. इलाके में एक की मौत हो गई है. 13 ग्रामीण बीमार है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों की जांच कर रहा है. औबेदुल्लागंज ब्लॉक के महोली गांव का ये पूरा मामला है. कलेक्टर सहित स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी गांव पहुंच गए है. क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा ने भी ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनका हाल जाना है.

बस्तर में अलर्ट

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन रही है. निचली बस्तियों में नाला का गंदा पानी घरों के अंदर आ रहा है. अधिकतर वार्ड पानी में डूब गए है जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बस्तर कलेक्टर ने प्रभावित इलाकों दौरा किया है. उन्होंने निगम आयुक्त के साथ गायत्री नगर, दलपत सागर वार्ड, गंगा नगर वार्डो में पानी निकासी सहित ड्रेनेज की साफ-सफाई के लिए निगम अधिकारियों को निर्देश दिया है. बबाढ़ आपदा विभाग को भी अलर्ट किया गया है. राजनांदगांव में भी बारिश अब आफत बन रही है. जिला अस्पताल में घुटनों तक पानी भर गया है. अस्पताल के वार्डोंं पानी भरने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. कुछ मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

वहीं अंबिकापुर में बाइक सवार 2 युवकों ने महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया. महिला खाद लेने सहकारी समिति जा रही थी. बाइक सवार बदमाशों ने सहकारी समिति तक लिफ्ट देने का उसे झांसा दिया. फिर बीच रास्ते महिला से थैला लूट कर फरार हो गए. थैला में 1870 रुपये और जमीन के कागजात थे. फिलहाल पीड़िता ने थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला

कोरबा में छात्र ने दी जान

इधर, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पेरेंट्स मीटिंग के बाद 10वीं के छात्र ने कुएं में छलांग लगाकर जान दे दी. टेस्ट में काम नंबर आने की वजह से उसे फटकार लगाई गई थी. पास के गांव के कुएं में लोगों ने झांका तो पानी में छात्र का शव नजर आया. बालको नगर थाना क्षेत्र के बेलाकछार इलाके की ये घटना फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

अधिक पढ़ें …

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments