Monday, April 21, 2025
Homeमध्यप्रदेशDamoh: यू ट्यूबर की अवैध वसूली से परेशान सरपंचों ने कलेक्टर को...

Damoh: यू ट्यूबर की अवैध वसूली से परेशान सरपंचों ने कलेक्टर को दिया आवेदन , कलेक्टर बोले- जरूर होगी कार्रवाई


कलेक्टर को आवेदन देते सरपंच

विस्तार


दमोह जिले की बटियागढ़ जनपद अंतर्गत आने वाली पंचायतों के सरपंच यूट्यूब चैनल बनाकर खुद को पत्रकार बताने वाले एक युवक से इतने परेशान हो गए कि उन्हें कलेक्टर को कार्रवाई के लिए आवेदन देना पड़ा। सरपंचों का आरोप है कि इस युवक के द्वारा सभी को ब्लैकमेल कर अभद्रता की जा रही है। कलेक्टर ने शीघ्र ही जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

यू ट्यूबर से परेशान हो चुके सरपंचों ने पहले थाने फिर तहसीलदार को अपना आवेदन दिया और उसके बाद शुक्रवार शाम बटियागढ़ पहुंचे कलेक्टर सुधीर कोचर को एक लिखित शिकायत की है। जिसमें उन्होंने बताया कि किसान पुत्र नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले एक फर्जी पत्रकार पुष्पेंद्र सिंह लोधी के द्वारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ब्लैकमेलिंग की जा रही है, जिससे सभी लोग परेशान हैं। सरपंचों के अलावा पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी को संबंधित व्यक्ति ब्लैकमेल करता है और अभद्र भाषा का उपयोग करता है। इसलिए वह चाहते हैं कि ऐसे फर्जी पत्रकारों पर अंकुश लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

सरपंचों ने जनपद सीईओ, बटियागढ़ थाना टीआई और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस मामले में कलेक्टर ने कहा कि पहले भी कई माध्यमों से उनके पास इस तरह की शिकायतें आई हैं, लेकिन यह पहली बार उनके पास लिखित में शिकायत की गई है। वह इस मामले की जांच कराएंगे और यदि कोई आरोप सिद्ध होता है तो संबंधित के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments