Monday, April 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा में एफओबी की लिफ्ट में फंसा युवक : एक घंटे तक...

नोएडा में एफओबी की लिफ्ट में फंसा युवक : एक घंटे तक अटकी रही सांसें, पुलिस ने फरिश्ता बनकर बचाई जान

Tricity Today | थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी लिफ्ट में फंसे युवक से बात करते हुए




Noida News : नोएडा में पर्थला फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) की लिफ्ट में एक युवक फंस गया। जिसके बाद युवक मदद के लिए चिल्लाने लगा। इस बीच वहां से गुजर रहे थाना फेज-3 प्रभारी राजकुमार चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को लिफ्ट से बाहर निकाला। युवक ने इसके लिए पुलिस की प्रशंसा करते हुए उनका आभार जताया है। 

अब जानिए पूरा घटनाक्रम 

जानकारी के मुताबिक दो युवक पर्थला फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) से सड़क पार कर रहे थे। जब वे एफओबी के दूसरे कोने पर पहुंचे तो लिफ्ट का गेट खुला था। एक युवक सीढ़ियों से नीचे उतर आया। जबकि दूसरा युवक गोविंद सोनी लिफ्ट में चढ़ गया। बटन दबाते ही लिफ्ट नीचे आने लगी और बीच में फंस गई। दरअसल, यह लिफ्ट चालू नहीं थी। लिफ्ट के फंसते ही उसके साथी ने 112 नंबर पर कॉल की। कॉल रिसीव नहीं होने पर उसने सड़क पर मौजूद लोगों से मदद मांगनी शुरू कर दी। इसी दौरान वहां से थाना फेज-3 पुलिस की पीसीआर गुजर रही थी। पीसीआर में बैठे थाना फेज-3 प्रभारी राजकुमार चौधरी मौके पर गए। लिफ्ट के बाहर लोहे का चैनल था। जिस पर ताला लगा था। 

ऐसे खुलवाई लिफ्ट 

उन्होंने पहले हथौड़े की मदद से ताला तोड़ा गया। इसके बाद लिफ्ट को खोलने का प्रयास किया गया। जब लिफ्ट नहीं खुली तो पास की क्लियो काउंटी सोसायटी से मैकेनिक स्टाफ को बुलाया गया। इसके बाद चाबी लगाकर लिफ्ट को खोला गया। गोविंद सोनी करीब एक घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा। बाहर आने के बाद उसने राहत की सांस ली। 

पुलिस को बोला धन्यवाद 

लिफ्ट से बाहर गोविंद सोनी जान बचने के बाद थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी सहित उनकी पूरी टीम को धन्यवाद बोला। युवक ने कहा कि पुलिस ने फरिश्ता बनकर उसकी जान बचाई है। लिफ्ट के अंदर फंसने पर उसे लगा अब वह नहीं बच पाएगा। लेकिन नोएडा पुलिस की वजह से उसे नई जिंदगी मिली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments